0 प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे 3 हाथियों का दल पहुंचा था महिला के घर के पास, जान बचाने भाग रही थी महिला लेकिन एक हाथी ने मार डाला
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत खड़गवां इलाके में शनिवार की देर रात पहुंचे हाथियों ने एक महिला को मार डाला। दरअसल घर का छप्पर उजाड़ने की आवाज सुनकर महिला बाहर निकली थी। इसी दौरान उसने देखा कि घर के बाहर हाथी खड़े हैं, उनसे बचने वह भागने का प्रयास करने लगी, लेकिन एक हाथी ने उसे सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर वन विभाग का कहना है की हाथी निगरानी दल भी मौके पर पहुंच गया था, इससे पूर्व हाथियों ने महिला की जान ले ली। घटना के बाद निगरानी दल ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।
खड़गवां चौकी अंतर्गत ग्राम झींगापारा निवासी 63 वर्षीय वीरांची देवी के पति की मौत कुछ साल पहले ही हो चुकी थी। वह अपने बेटे बेटियों से अलग जंगल किनारे एक झोपड़ी नुमा घर में रहती थी। शनिवार की रात वह घर में सो रही थी।
अचानक घर का छप्पर तोड़ने की आवाज सुनाई देने पर वह बाहर निकल गई। उसने देखा की 3 हाथी घर को तोड़ रहे हैं। यह देख वह जान बचाने के लिए भागने लगी, लेकिन एक हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
निगरानी दल ने हाथियों को खदेड़ा
हाथियों के झिंगापारा की तरफ विचरण की खबर पर हाथी निगरानी दल भी वृद्धा के घर के पास पहुंच चुका था। इससे पहले ही हाथी ने उसे मार डाला था।
बाद में निगरानी दल ने आग जलाकर और शोर मचाकर हाथियों को भगाया। सूचना पर मृतका के बेटे भी मौके पर पहुंचे थे।