शहर के बंगाली चौक के पास हुई घटना, पहले भी इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने की हुई है घटनाएं
अंबिकापुर। शहर के बंगाली चौक स्थित पांडे पेट्रोल पंप के पास एक अजीब घटना देखने को मिली। दरअसल पांडे पेट्रोल पंप के पास रहने वाला एक व्यक्ति अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी(Electric scooter fire) से बाजार जाने के लिए घर से निकला था। जैसे ही उसने इलेक्टिक स्कूटी में चाबी लगाई, तो स्कूटी से अजीब सी आवाज आने लगी। गाड़ी मालिक इस घटना से डर कर स्कूटी से दूर भाग गए और कुछ ही पलों में गाड़ी में आग लग गई ।
दरअसल व्यक्ति के स्कूटी में चाबी लगाने के बाद स्कूटी से आवाज आने के बाद व्यक्ति कुछ समझ पाता उससे पहले ही स्कूटी में आग लग गई, जो धीरे धीरे भीषण रूप लेती चली गईं। स्कूटी में आग लगने से स्कूटी का पिछला हिस्सा पूरी तरह से जल के खाक हो गया है। इस घटना में किसी भी व्यक्ति की घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
यह भी पढ़े:- Samsung Galaxy S23 Ultra: 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन अब सस्ते में उपलब्ध! जानें नई कीमत!
इलेक्ट्रिक स्कूटी में पहले भी लग चुकी है आग
इलेक्टिक स्कूटी में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी शहर सहित प्रदेशभर में कई ऐसे मामले सामने आ चुका हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगी है। इलैक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने का मुख्य वजह खराब बैटरी, वायरिंग में खराबी या अत्यधिक गर्मी जैसे कारण को माना गया है ।