ED: केंद्रीय जेल, रायपुर में बंद ईडी के हाई-प्रोफाइल कैदियों की वीआईपी सुविधा खत्म, सामान्य सेल में किए गए शिफ्ट
रायपुर। (ED) राजधानी के सेंट्रल जेल में बंद हाई-प्रोफाइल कैदियों पर शामत आ गई है। जेल में रहकर भी इन्हें मिल रही वीआईपी ट्रीटमेंट पर रोक लगा दी गई है। जेल प्रबंधन के इस निर्णय के बाद से सूबे की सियासत में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। इन सभी हाई-प्रोफाइल कैदियों को सामान्य बैरकों में शिफ्ट कर दिया गया है।
जिन कैदियों का वीआईपी ट्रीटमेंट बंद किया गया है, उनमें (ED) कांग्रेस सरकार में लेडी सीएम के नाम से चर्चित सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, अनवर ढेबर, अनिल टूटेजा और समीर बिश्नोई शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी को वीआईपी सेल से आम बैरक में भेज दिया गया है।
घर से आता था राशन, ड्राई-फ्रूट की मिलती थी सुविधा
चर्चित सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, अनवर ढेबर, अनिल टूटेजा और समीर बिश्नोई का जेल (ED) में भी जलवा-जलाला कम नहीं था। इनके लिए आए दिन घर से ड्राई-फ्रूट जेल पहुंचता था। इसके अलावा घर से खाना आना, राशन आना, च्वनप्राश आना सामान्य था। इन सभी सुविधाओं को बंद कर दिया गया हैं।
ED: जेल रेडियो शुरु करने की तैयारी
कैदियों का रुझान प्रेरक और रचनात्मक कामों की ओर करने की भी तैयारी शुरु कर दी गई है। इसके लिए रायपुर सेंट्रल जेल में रेडियो स्टेशन के स्थापना की तैयारी की जा रही है। बंदियों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को भी बेहतर करने की दिशा में काम हो रहा है।
एआई सिस्टम से होगी बंदियों से मुलाकात
अधिवक्ता संघ की मांग पर बंदियों से मुलाकात हेतु ई-लीगल मुलाकात का एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इससे बंदियों को लीगल मामलों में परेशानी नहीं होगी। बंदियों से मुलाकात के लिए समान अवसर देने की भी व्यवस्था की गई है। जैन समाज के संगठन चल चरखा के सहयोग से हाथ करघा शुरु करने की भी तैयारियां तेज हो गई हैं।