Monday, March 10, 2025

ED Raid: भूपेश के घर ईडी की रेड पर सियासी बवाल! CM बोले – जांच में कोई दखल नहीं देगा… तो टीएस ने कहा- आज ही क्यों..

ED Raid At Bhupesh Baghel House: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई से प्रदेश की सियासत गरमा गई है।

रायपुर। ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये कार्रवाई आज ही क्यों हुई, कौन सी ऐसी जानकारी इनकों रात में मिल गई कि आज कार्रवाई हुई है।

वहीं कांग्रेस ने इसे भाजपा की राजनीतिक साजिश बताया है, जबकि भाजपा इसे भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करार दे रही है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर हमला बोला है।

देखें Video

लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं – टीएस सिंहदेव

टीएस सिंहदेव ने कहा भारतीय जनता पार्टी की बी-टीम के रूप में कार्य कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध की गई दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का हम कड़ा विरोध करते हैं। यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है और विपक्ष की आवाज़ को दबाने का सुनियोजित प्रयास है।

उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इस अन्याय के विरोध में धरातल पर उतरते हुए भिलाई के लिए रवाना हो गया हूं। मैं इस विषय को लेकर पार्टी के विधायकों, वरिष्ठ नेताओं एवं संगठन के अन्य जिम्मेदार साथियों के सतत संपर्क में हूं और हम सब एकजुट होकर इस लोकतांत्रिक लड़ाई को लड़ेंगे। यह सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक ढांचे और (ED Raid) जनता की आवाज़ पर हमला है।

Read More: Breaking News: पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED ने मारा छापा, भिलाई में दस्तावेज खंगाल रही टीम, बेटे से पूछताछ जारी

ED की जांच में कोई दखल नहीं देगा: CM साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर ED की छापेमारी पर कहा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार में कई घोटाले हुए थे। इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही हैं। ED की जांच चल रही है और इसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है।

ED Raid: बड़े-बड़े घोटाले हुए: डिप्टी CM साव

इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं। ED की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है। जांच में उन्हें कोई साक्ष्य मिला होगा और उसके आधार पर ED ने जांच की कार्रवाई की है। अगर इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है तो इसमें कोई डरने की या घबराने की बात नहीं होनी चाहिए।

Related articles

Mishra Sweets