CG ED Raid: खबर मिल रही है कि आवास पर बड़ी मात्रा रुपये मिले हैं। इसके बाद ईडी की टीम घर पर नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची है। फिलहाल, कितना रुपये मिला है, ये जानकारी नहीं है।
भिलाई। ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर ED के अधिकारियों की सुबह से चल रही जांच अभी जारी है। खबर मिल रही है कि आवास पर बड़ी मात्रा रुपये मिले हैं। इसके बाद ईडी की टीम घर पर नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची है। फिलहाल, कितना रुपये मिला है, ये जानकारी नहीं है। संभवत: शाम तक स्थिति स्पष्ट हो सकती है। ईडी कागजों की जांच-पड़ताल कर रही है।
वहीं, दूसरी ओर ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के आवास के बाहर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू सहित प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भिलाई पहुंचे हैं। इतना ही नहीं मामले को लेकर विपक्ष के नेताओं ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया है, जिसके बाद सदन की कार्रवाई आज के लिए स्थगित कर दी गई है।
फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ईडी ने अब तक छापेमार कार्रवाई में कितनी रिकवरी की है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि, भूपेश बघेल के घर शराब घोटाले से जुड़े बड़े सबूत मिले है। इसकी जानकारी ED के अधिकारियों ने दी है।
ED Raid: ईडी BJP का एक अंग बनकर काम कर रही
ED की कार्रवाई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ तमाम कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक बताया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा ने तो यहां तक कह दिया कि ईडी भारतीय जनता पार्टी का एक अंग बन कर जिस तरह का काम कर रही है, यह भुला नहीं जाएगा, हम भी याद रखेंगे।