Eco Friendly Jail: जेल में काम शुरु, छत्तीसगढ़ के जेल डीजी हिमांशु गुप्ता का कहना है कि यह जेल विभाग की ओर से समाज के लिए है एक सकारात्मक उपहार
रायपुर। छत्तीसगढ़ का बिलासपुर सेंट्रल जेल देश का पहला इको फ्रेंडली ग्रीन जेल (Eco Friendly Jail) बनेगा। इस दिशा में काम भी शुरु कर दिया गया है। इको फे्रंडली जेल बनाने के लिए लघु, मध्यम व दीर्घकालिक समय के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। हम आपको बता दें कि पहले चरण में जल संरक्षण, जल संवद्र्धन, ऊर्जा संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त तथा रिसाइक्लिंग का काम शुरु हो गया है। इसके लिए जेल में पदस्थ स्टाफ व बंदियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
जेल में सप्लाई होने वाले प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के उपयोग (Eco Friendly Jail) को कम किया गया है। वहीं जेल में ही प्लास्टिक ब्रिक्स बनाने का काम भी शुरु किया गया है। पानी की बर्बादी कम करने बंदियों को प्रशिक्षण देने के अलावा स्थानीय स्तर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए स्थानीय स्तर पर काम शुरु किया गया है।
इसके अलावा बिजली का दुरुपयोग रोकने ऊर्जा ऑडिट कराया गया है। जल्द ही केंद्रीय जेल रायपुर में भी बिजली तथा खाना पकाने के लिए सोलर ऊर्जा का उपयोग शुरु किया जाएगा।
Eco Friendly Jail: बिलासपुर जेल में पर्याप्त हरियाली
हम आपको बता दें कि बिलासपुर सेंट्रल जेल में पर्याप्त हरियाली (Eco Friendly Jail) है। एनजीओ के माध्यम से यहां उपलब्ध वनस्पति तथा जीवों के सर्वे का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। सर्वे के आधार पर इनके संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए रोड मैप बनाकर कार्य किया जाएगा। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य यह है कि आने वाले सालों में बिलासपुर शहर के लिए यह ऑक्सीजन जेनेरेटर का काम करे।
डीजी जेल हिमांशु गुप्ता का है ये कहना
छत्तीसगढ़ जेल डीजी हिमांशु गुप्ता का कहना है कि आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ वायु व पर्यावरण देने के उद्देश्य से बिलासपुर सेंट्रल जेल को इको फे्रंडली ग्रीन जेल (Eco Friendly Jail) बनाने का काम प्रारंभ किया गया है। यह जेल विभाग की ओर से समाज को एक सकारात्मक उपहार है।