Monday, March 10, 2025

DY went to delhi : जेल से छूटते ही इतनी जल्दबाजी में राहुल गांधी से मिलने दिल्ली क्यों गए विधायक देवेंद्र यादव, क्या है चर्चा

DY went to delhi दुर्ग के भिलाई नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने 192 दिनों की जेल यात्रा के बाद रविवार को नई दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण मुलाकात में उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व और उनकी विचारधारा को अपना आदर्श बताया।

नई दिल्ली। DY went to delhi दुर्ग के भिलाई नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने 192 दिनों की जेल यात्रा के बाद रविवार को नई दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण मुलाकात में उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व और उनकी विचारधारा को अपना आदर्श बताया।

देवेंद्र यादव ने कहा, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलते हुए DY went to delhi आपने नफरत की राजनीति को खत्म करने का जो बीड़ा उठाया है, वही मेरा भी आदर्श है। उन्होंने कहा कि देशभर में किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के अधिकार छीने जा रहे हैं, और कांग्रेस पार्टी लगातार उनके हक के लिए लड़ती आ रही है।

Read more : Blast in school toilet : स्कूल के टायलेट में पानी डालते ही हुआ धमाका, छात्रा घायल, साजिश के तहत सोडियम का किया गया था छिड़काव, पानी पड़ते ही हुआ ब्लास्ट

DY went to delhi राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ाई तेज होगी

उन्होंने यह भी दोहराया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में यह लड़ाई और मजबूत होगी। मौजूदा समय में देश के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, मजदूरों के अधिकार छीने जा रहे हैं, दलितों और आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा है। DY went to delhi बेरोजगारी के कारण युवा परेशान हैं। देवेंद्र यादव ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को लेकर मजबूती से खड़ी रहेगी और अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई जारी रखेगी।

Related articles

Mishra Sweets