DURG UNIVERSITY भिलाई . हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के ७ अगस्त को बीआईटी सभागार में अपना दूसरा दीक्षांत समारोह करा रहा है। शनिवार को दीक्षांत के लिए ड्रेस कोड तय हो गए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि यह दीक्षांत भारतीय सभ्यता के दर्शन कराएगा। जिन छात्र-छात्राओं को उपाधि मिलेगी, वे वेस्टन गाउन के बजाए ट्रेडिशन पोशाक में नजर आएंगे। ड्रेस कोड के तौर पर छात्र सफेद कुर्ते के साथ सदरी पहनेंगे। वहीं छात्राओं को ट्रेडिशनल साड़ी पहननी होगी। इसके साथ छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने सिर पर पगड़ी धारण करेंगे। विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में शामिल कार्यपरिषद, विद्यापरिषद के सदस्य और सभी डीन के सिर पर भी पगड़ी नजर आएगी। दूसरे दीक्षांत में मेडल हासिल करने वाले विद्यार्थियों को कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा शपथ दिलाएंगी। विश्वविद्यालय द्वारा कराए गए पहले दीक्षांत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की थी वहीं राज्यपाल (कुलाधिपति) ऑनलाइन जुड़े थे। इस बार कुलाधिपति और राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोनों ने ही कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति विश्वविद्यालय को दे दी है।
मेडल के साथ नकद पुरस्कार
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद दीक्षांत का यह दूसरा मौका है। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा, अरुण साव, दयालदास बघेल, विधायक गजेंद्र यादव, ललित चंद्राकर, रिकेश सेन मंच पर होंगे। इस समारोह में 60 पीएचडी धारकों और 44 स्वर्णपदक पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल मिलेंगे। इसके साथ ही उन्हें विश्वविद्यालय की ओर नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय में इस साल दीक्षांत समारोह में स्मृति मेडल देने वाले दनदाताओं की संख्या में इजाफा हो गया है।
निकलेगी भव्य शोभायात्रा
दीक्षांत समारोह के दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा का नेतृत्व विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप करेंगे। कुलसचिव के पीछे कार्यपरिषद और विद्यापरिषद के सदस्य और सभी संकायों के डीन शामिल होंगे। शोभायात्रा के अंतिम छोर में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कुलपति शामिल होकर इस यात्रा की गरिमा बढ़ाएंगे।
सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण
विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण करने विभिन्न सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा। ऐसे में जो लोग दीक्षांत में शामिल नहीं हो पाएंगे, वे अपने घरों से बैठे-बैठे ही दीक्षांत में अपने लोगों को उपाधि हासिल करते हुए देख पाएंगे। बीआईटी ऑडिटोरियम में बैठक की सीमित व्यवस्था के मद्देनजर यह व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि इससे पहले प्रथम दीक्षांत समारोह भी बीआईटी दुर्ग के ऑडिटोरियम में ही कराया गया था।
दूसरे दीक्षांत के लिए ड्रेस कोड तय कर लिया गया है। छात्र सफेद कुर्ता पैजामा और सदरी पहनेंगे वहीं छात्राएं ट्रेडिशनल साड़ी में उपाधि लेंगी। कार्यपरिषद के साथ सभी सदस्यों को भी यह ड्रेस कोड पहनना होगा। मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने समारोह के लिए सहमति दे दी है।
भूपेंद्र कुलदीप, कुलसचिव, हेमचंद विश्वविद्यालय
—