भिलाई . हेमचंद यादव विश्वविद्यालय DURG UNIVERSITY से संबद्ध १६१ निजी व शासकीय कॉलेजों में दाखिले के लिए अब सिर्फ आखिरी पांच दिन शेष रह गए हैं। कायदे से, सामान्य दाखिले 25 जुलाई को समाप्त हो चुके हैं। अब कुलपति की विशेष अनुमति से विश्वविद्यालय ने एडमिशन पोर्टल फिर एक बार 31 जुलाई तक के लिए खोला है। उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा अधिसूचना में कहा गया है कि विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा। हालांकि जिस संस्थान में सीटें रिक्त होंगे, सिर्फ वहीं एडमिशन मिलेंगे। छात्रों को आखिरी एक अगस्त तक कॉलेजों में उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपना एडमिशन पक्का करना होगा।
अभी भी है सीटें रिक्त
संबद्ध सभी शासकीय कॉलेजों में भी मुख्य कोर्स में दाखिला आसानी से मिल जाएगा, क्योंकि इनमें करीब ३८ फीसदी सीटें अभी भी खाली पड़ी है। इसके अलावा निजी कॉलेजों में लगभग ४६ फीसदी सीटें रिक्त रह गई हैं। निजी और शासकीय कॉलेजों में अब पहले आओ, पहले पाओ के नियम से प्रवेश दिया जा रहा है। धनोरा स्थित मॉडल कॉलेज अंग्रेजी माध्यम है। इसमें भी सीटें रिक्त बची हुई है। इसी तरह सबसे बड़े ऑटोनोमस संस्थान दुर्ग साइंस कॉलेज के विभिन्न कोर्स में भी अभी सीटें रिक्त हैं।
अब सेमेस्टर से पढ़ाई
पहले तक कॉलेजों में दाखिले 14 अगस्त तक जारी रहते थे, लेकिन इस साल से नियम में संशोधन के बाद यह मियाद 31 जुलाई कर दी गई है। इसके पीछे की वजह सेमेस्टर एग्जाम है। इस साल से कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है, जिससे सालाना की जगह पर अब सेमेस्टर आधारित पढ़ाई और परीक्षा कराई जा रही है। यही वजह है कि समय पर सेशन शुरू करने और परीक्षा कराने के लिहाज से एडमिशन के दिनों को १५ दिन घटाया गया है।
कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों के पास अब सिर्फ 31 जुलाई तक ही मौका है। इसके बाद एडमिशन पोर्टल पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। फिर सीधे अगले साल दाखिले ले पाएंगे।
भूपेंद्र कुलदीप, कुलसचिव, हेमचंद विश्वविद्यालय