Durg police ठगों नें मिलकर निजी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति को पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 49 लाख रुपयों की धोखाधड़ी किया था।
दुर्ग। Durg police डिजिटल अरेस्ट कर 49 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 20 नवंबर को डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया था। Durg police इस मामले में ठगों नें मिलकर निजी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति को पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 49 लाख रुपयों की धोखाधड़ी किया था।
Durg police ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Durg police प्रार्थी को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के माध्यम से संपर्क कर ट्राई, सीबीआई, ईडी के अधिकारी बनकर, नोटिस भेजकर और सुप्रीम कोर्ट का अरेस्ट वारंट भेजकर डराया था। सीक्रेट सुपरविजन एकांउट में प्रार्थी से 49 लाख रुपये ट्रांसफर कराकर पैसों को वेरिफाई करने के नाम पर धोखाधड़ी की गयी थी। Durg police आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बैंक खातें में रजिस्टर्ड सिम व मोबाईल फोन बरामद किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
डिजिटल अरेस्ट का दिखाया था डर
16 नवंबर को पीड़ित इंद्र प्रकाश कश्यप, निवासी रूआबांधा ने भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। Durg police उन्होंने बताया कि उन्हें अज्ञात नंबरों से व्हाट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिए ट्राई, सीबीआई और ईडी के अधिकारी बनकर संपर्क किया था। इसके बाद डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाते हुए पैसों को वेरिफाई करने के नाम पर 49 लाख रुपये एक कथित सीक्रेट Durg police सुपरविजन अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए गए।