Drunken teacher video viral: अक्सर स्कूल में शराब पीकर आता था शिक्षक, प्राइमरी स्कूल के छात्रों ने अपने अभिभावकों को बताई दी ये बात तो शिक्षक को आ गया गुस्सा, डीईओ ने किया सस्पेंड
रायगढ़। Drunken teacher video viral: धरमजयगढ़ क्षेत्र के नेवरा प्राथमिक शाला में मंगलवार को एक अत्यंत गंभीर घटना घटित हुई। यहां पदस्थ हेडमास्टर शंभूनाथ राठिया शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। स्थिति तब और बिगड़ गई, जब बच्चों ने हेडमास्टर की नशे की हालत के बारे में अपने पालकों को बता दिया। बच्चों के इस खुलासे के बाद हेडमास्टर ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Drunken teacher video viral) होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसके बाद संबंधित शिक्षा अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर को निलंबित कर दिया।
मंगलवार को नेवरा प्राथमिक शाला में तैनात प्रधान पाठक शंभूनाथ राठिया शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे थे। उनकी असामान्य अवस्था को देखते हुए कुछ बच्चों ने अपने पालकों को इस बारे में बताया।
जब पालक स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हेडमास्टर सही ढंग से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और उनकी बातें भी स्पष्ट नहीं थीं। ऐसे में पालकों को समझ में आ गया कि प्रधान पाठक ने काफ़ी ज़्यादा शराब (Drunken teacher video viral) पी रखी है।
बच्चों द्वारा शिकायत किए जाने की जानकारी मिलने के बाद नशे में धुत्त हेडमास्टर ने आपा खो दिया और बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहां उपस्थित पालकों ने इस घटना को अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया।
वीडियो (Drunken teacher video viral) में स्पष्ट नज़र आ रहा था कि हेडमास्टर बच्चों को अनुचित तरीके से पीट रहे थे। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
आए दिन शराब पीकर आते हैं स्कूल
जब पालकों ने बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं था जब प्रधान पाठक नशे की हालत में स्कूल आए थे। बच्चों के अनुसार, हेडमास्टर अक्सर शराब के नशे में रहते थे।
इससे पढ़ाई-लिखाई का माहौल प्रभावित होता था। इस जानकारी के बाद पालकों ने स्थानीय ब्लॉक एजुकेशन ऑफ़िसर (बीईओ) से मामले की शिकायत की।
डीईओ ने दिये कार्यवाही के निर्देश
रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। बीईओ रविशंकर सारथी ने घटना की जांच कर रिपोर्ट डीईओ के समक्ष प्रस्तुत की।
जांच में पाया गया कि प्रधान पाठक शंभूनाथ राठिया न केवल बच्चों के साथ मारपीट के दोषी हैं, बल्कि वह अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते थे। इससे बच्चों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। इसके आधार पर डीईओ व्हीके राव वैंकट ने प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बिलासपुर में भी हो चुकी है ऐसी घटना
शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। हाल के वर्षों में, विभिन्न जिलों से शराबी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार की कई घटनाएं सामने आई हैं।
2021 में बिलासपुर के एक स्कूल में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक शिक्षक शराब के नशे में क्लास में घुसकर बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। उस समय भी संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन इस तरह की घटनाएं यह बताती हैं कि शिक्षा विभाग में अनुशासनहीनता के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं।
स्कूल के रास्ते में दोस्तों ने पिलाई शराब
इस घटना के बाद जब हेडमास्टर शंभूनाथ राठिया से पूछताछ की गई, तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने शराब का सेवन किया था। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि रास्ते में कुछ दोस्तों ने उन्हें शराब पिलाई, (Drunken teacher video viral)
जिसके चलते वे स्कूल में नशे की हालत में पहुंच गए। हालांकि, उनकी यह सफाई उनके कृत्य की गंभीरता को कम नहीं कर पाई और उन पर की गई कार्रवाई जारी रखी गई।
Drunken teacher video viral: हेडमास्टर ने स्वीकारी गलती
रायगढ़ के डीईओ व्हीके राव वैंकट ने बताया कि प्रधान पाठक ने शराब पीने की बात स्वीकार की है और जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा विभाग की गरिमा बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अस्थायी हेडमास्टर की हुई नियुक्ति
प्रधान पाठक शंभूनाथ राठिया के निलंबन के बाद, स्कूल में कुछ समय के लिए स्थिति असामान्य बनी रही। बच्चों और पालकों के मन में इस घटना से गहरा असर पड़ा है। (Drunken teacher video viral)
फिलहाल, शिक्षा विभाग ने वहां अस्थायी रूप से नए प्रधान पाठक की नियुक्ति की है ताकि स्कूल की दिनचर्या सामान्य हो सके और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।