Wednesday, April 16, 2025

तेज रफ्तार का कहर… नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने एक ही परिवार के 6 लोगों को रौंदा, 2 की मौत, 4 की हालत नाजुक

Road Accident: भीषण रोड एक्सीडेंट का एक मामला सामने आया है, जिसमें नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने एक ही परिवार को बुरी तरह कुचल दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Road Accident: दुर्ग जिले से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां रोड एक्सीडेंट में एक ही परिवार से 6 लोग ट्रैक्टर से कुचले गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 1 बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल ले जाते समय 1 महिला ने भी दम तोड़ दिया। वहीं परिवार 4 घायल सदस्यों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। बता दें यह भीषण हादसा जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलौदी में हुआ।

Road Accident: सड़क पर उतरे आक्रोशित ग्रामीण

दअरसल, एक ट्रैक्टर चालक ने घर के बाहर बैठे 6 लोगों को कुचल दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर समय पर सहायता मिलती, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। (Road Accident) वहीं पुलिस के अनुसार, गर्मी के चलते पीड़ित परिवार की महिलाएं और बच्चे रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से उतर आई और उन्हें कुचल दिया।

Read more: गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना हुआ अनिवार्य, नहीं तो अब कटेगा तगड़ा चालान

गांव में तनाव का माहौल

Road Accident: इस हादसे 8 वर्षीय बच्ची संतोषी निषाद की मौत हो गई जबकि 55 वर्षीय सरस्वती देशमुख ने अस्पताल ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं 4 लोग घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत ट्रैक्टर चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक नशे में धुत था, इसके चलते वह वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। (Road Accident) वहीं इस हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने रास्ता जमकर विरोध प्रकट किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना लोग को लेकर अभी भी गांव में तनाव का माहौल है।

Related articles