Sunday, January 19, 2025

Drowned in Gaurghat waterfall: गौरघाट वाटरफॉल में डूबे युवक का 48 घंटे बाद भी नहीं मिला शव, दोस्तों के साथ आया था पिकनिक मनाने

Drowned in Gaurghat waterfall: पिकनिक मनाने पहुंचे थे सभी युवक, नहाने के दौरान गहरे पानी की ओर चला गया था 25 वर्षीय युवक, तीसरे दिन भी नहीं मिल सका है शव

एमसीबी। गौरघाट वाटरफॉल में बुधवार की सुबह पिकनिक मनाने आधा दर्जन युवक गए थे। दोपहर बाद सभी जलप्रपात में नहाने उतरे थे। इसी दौरान 25 वर्षीय एक युवक डूब (Drowned in Gaurghat waterfall) गया। गहरे पानी की ओर चले जाने से वह सबकी आंखों से कुछ ही समय में ओझल हो गया। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू की टीम उसे खोजबीन कर रही है। दूसरे दिन भी शाम तक युवक का शव नहीं मिल सका था। शुक्रवार को तीसरे दिन उसकी तलाश में रेस्क्यू टीम लगी हुई है। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी शव बरामद नहीं किया जा सका है।

एमसीबी जिले के सोनहत ब्लॉक में गौरघाट जलप्रपात (Drowned in Gaurghat waterfall) स्थित है। यहां काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने दोस्तों व परिवार के साथ पहुंचते हैं। 15 जनवरी को खडग़वां ब्लॉक के ग्राम दूबछोला निवासी राहुल सिंह 25 वर्ष अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था।

Drowned in Gaurghat waterfall
Rescue team searching body

दोपहर करीब 3 बजे सभी वाटरफॉल में नहाने का प्लान बनाया। इस दौरान राहुल ने झरने ेके ऊपर से पानी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते वह जलप्रपात के पास जमा गहरे पानी में डूब (Drowned in Gaurghat waterfall) गया। डूबान वाले एरिया में चले जाने के कारण उसका पता भी नहीं चल सका।

Also Read: क्या आपने कभी suicide नोट पढ़ा है? चलिए आज पढ़ लीजिए छत्तीसगढ़ की इस अनोखी आत्महत्या की कहानी, अलग है मामला

दूसरे दिन भी नहीं मिला शव

राहुल के अन्य दोस्तों ने उसके डूब जाने की सूचना सोनहत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम भी वहां आई, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण उसकी तलाश (Drowned in Gaurghat waterfall) नहीं की जा सकी। दूसरे दिन 16 जनवरी को सुबह से शाम तक उसकी तलाश की गई, लेकिन शव नहीं मिल सका। आशंका जताई जा रही है कि गहराई में उसका शव पत्थरों के बीच फंसा होगा।

Also Read: Congress leader resign: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

Drowned in Gaurghat waterfall: तीसरे दिन भी तलाश जारी

राहुल का शव खोजने रेस्क्यू टीम द्वारा तीसरे दिन भी तलाश जारी है। सरगुजा व कोरिया के गोताखोरों की टीम उसकी खोजबीन में लगी है। घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी शव बरामद (Drowned in Gaurghat waterfall) नहीं किया जा सका है। इधर घटनास्थल पर मौजूद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इधर प्रशासन द्वारा दूसरे दिन वाटरफॉल के पास प्रतिबंधित एरिया और यहां नहाना मना है की पेंटिंग पत्थर पर की गई है। इससे पूर्व भी गौरघाट वाटरफॉल में डूबकर 5 युवकों की मौत हो चुकी है। इन सभी का शव काफी मशक्कत के बाद बरामद किया जा सका था।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets