0 भारत ध्वज महोत्सव के तहत दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवम सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित
अंबिकापुर। भारत ध्वज महोत्सव 2024 के तहत दिल्ली में 9 मार्च को अंतराष्ट्रीय सम्मेलन एवम सम्मान समारोह का आयोजन इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एवम क्राइम कंट्रोल कौंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन के द्वारा किया गया था। इसमें करप्शन के विरुद्ध आवाज उठाने और मानव अधिकार के क्षेत्र में कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाना था।
कार्यक्रम में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन की चयन समिति द्वारा सरगुजा के डॉ. डीके सोनी के कार्यों को सराहा गया। उनके द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कई मामले दर्ज करने के कारण उनका नाम भारत श्री नेशनल अवार्ड के लिए नामित किया गया।
दिल्ली के द मेट्रोपोलिटन होटल में देश के अलग-अलग श्रेणी में अवार्ड हेतु लोगों का चयन किया गया था। इसमें डॉ डीके सोनी को देश के प्रसिद्ध कॉमेडियन अहसान कुरैशी के करकमलों से भारत श्री नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एवम क्राइम कंट्रोल कौंसिल के डायरेक्टर आकांछा विद्यार्थी, चेयरमैन बीपी सिंह तथा दिल्ली करोल बाग से विधायक विशेष रवि एवम अन्य राज्यों के प्रतिनिधि तथा कई देशों के लोग काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
परिजनों में खुशी की लहर
डीके सोनी के नाम के सथेक और अवार्ड जुड़ गया है। ओवर मिलने से उनके परिजनों में खुशी की लहर है। डीके सोनी को अब तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर 25 अवार्ड मिल चुके हैं।