Double murder: जमीन बंटवारे को लेकर 2 परिवारों में चला आ रहा विवाद खूनी संघर्ष में हुआ तब्दील, आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
सूरजपुर। जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों में शुक्रवार की दोपहर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक परिवार द्वारा दूसरे परिवार के मां-बेटे की टांगी व डंडे से मारकर नृशंस हत्या (Double murder) कर दी गई, जबकि परिवार के मुखिया (पिता) की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। दरअसल हमला तब हुआ जब एक परिवार के लोग विवादित जमीन पर खेती करने पहुंचे थे।
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खडग़वां चौकी अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर के डुबकापारा निवासी 2 परिवारों में जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों परिवार के मुखिया (Double murder) आपस में भाई हैं।
शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे माघे टोप्पो अपने 2 बेटों नरेश टोप्पो व उमेश टोप्पो तथा पत्नी बसंती के साथ विवादित जमीन पर खेती करने पहुंचा था। इसकी जानकारी लगते ही माघे टोप्पो के भाई का परिवार (Double murder) भी वहां पहुंच गया। खेत जोतने को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा।
इसी बीच दूसरे परिवार ने माघे टोप्पो, उसकी पत्नी व बेटों पर टांगी व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में मां बसंती व बेटा नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत (Double murder) हो गई, जबकि माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया।
Double murder: आधा दर्जन से अधिक लोगों ने किया हमला
जमीन विवाद को लेकर दूसरे परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला किया है। वे टांगी व डंडे लेकर खेत में पहुंचे थे। उन्होंने मां-बेटे को मार डाला। खेत में खून ही खून (Double murder) बिखर गया। सूचना मिलते ही खडग़वां पुलिस मौके पर पहुंची।
उन्होंने मां-बेटे का शव बरामद कर अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया। जबकि घायल माघे टोप्पो का गंभीर हालत में इलाज जारी है। उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।