Dog attack on child: दुर्गा पंडाल से भंडारे का प्रसाद लेकर घर लौटने के दौरान हुई घटना, निगम द्वारा आवारा कुत्तों को पकडऩे के अभियान पर उठ रहे सवाल
अंबिकापुर। Dog attack on child: शहर में इन दिनों जगह-जगह आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। मौका पाकर ये लोगों पर हमला भी कर देते हैं। इसी बीच शहर के पोस्ट ऑफिस रोड बिही बाड़ी के पास से एक हृदयविदारक घटना सामने आई हैं। इसमें एक आवारा कुत्ते ने पैदल घर लौट रहे 6 वर्षीय मासूम पर हमला (Dog attack on child) कर दिया। यह देख वहां से गुजर रहे साइकिल सवार ने उसकी जान बचाई। कुत्ते ने शरीर में कई जगह बच्चे को नोंच डाला है। घटना वहां स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल 6 वर्षीय बालक सोमवार की दोपहर घर से पोस्ट ऑफिस रोड बिही बाड़ी स्थित दुर्गा पंडाल में भंडारे का प्रसाद लेने गया था। प्रसाद लेकर लौटने के दौरान वहां से गुजर रहे एक आवारा कुत्ते ने उसपर हमला (Dog attack on child) कर दिया। गनीमत रही कि इसी बीच वहां से गुजर रहा साइकिल सवार एक बुजुर्ग रुक गया।
यह देख कुत्ता बच्चे को छोडक़र वहां से भाग गया। कुत्ते के हमले में बच्चे की बायीं कोहनी, बांह, आंख, पीठ में चोटें आई हैं। इसी बीच वहां से गुजर रही एक महिला उसे उसके घर ले गई।
Dog attack on child: सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मासूम बालक पर आवारा कुत्ते द्वारा हमला (Dog attack on child) करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बालक प्रसाद लेकर जाता दिख रहा है। इसी दौरान सामने से आ रहे कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया। इससे बालक जमीन पर गिर गया। इस बीच कुत्ता उसे नोंचता रहा। फिर बुजुर्ग को देखकर वह भाग निकला।
निगम का अभियान ठंडे बस्ते में
निगम द्वारा कुत्तों को पकडऩे व उनकी नसबंदी करने योजना लाई गई थी, यह लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी है। इस बीच आवारा कुत्तों के काटने से शहर के कई लोग घायल (Dog attack on child) हो चुके हैं।
अभी भी शहर की गलियों व सडक़ों पर आवारा कुत्तों का झूंड जगह-जगह देखा जा सकता है। आए दिन कुत्तों द्वारा लोगों, खासकर बच्चों पर हमला करने से शहरवासियों में आक्रोश है। इस दिशा में निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।