Disgusting Statement: छात्राओं से अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले हेडमास्टर को कलेक्टर ने किया सस्पेंड, छात्रा के परिजनों की शिकायत पर बीईओ ने की थी मामले की जांच
बलरामपुर। Disgusting Statement: स्कूल में हिडेन कैमरा लेकर आने वाले हेडमास्टर की एक और घिनौनी करतूत सामने आई है। इस बार उसने 7वीं कक्षा की एक छात्रा को ऐसी बात कह दी कि वह शर्मसार व अपमानित हो गई। घर जाकर उसने ये बात अपने माता-पिता को बताई। बात जब सरपंच तक पहुंची तो मामले की लिखित शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों से की गई। जांच में मामला सही पाया गया और कलेक्टर ने हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया।
राज्य शासन की ओर से हर सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को कृमिनाशक एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाने का कार्यक्रम था। इसके तहत 30 अगस्त को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के फूलीडुमर स्थित मिडिल स्कूल में भी छात्र-छात्राओं को इस टैबलेट का वितरण किया गया।
फूलीडुमर स्कूल में पानी पीने की व्यवस्था नहीं होने के कारण 7वीं कक्षा की एक छात्रा (Disgusting Statement) हेडमास्टर रामकृष्ण त्रिपाठी के पास पहुंची और कहा कि यहां पानी नहीं है, बाहर जाकर पी लूं।
इस पर हेडमास्टर ने उस मासूम के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि अपना मू… पी लो। यही नहीं, उसने नाले का पानी पीने की नसीहत भी दे डाली। हेडमास्टर के इस व्यवहार से छात्रा अपमानित व शर्मसार हो गई।
माता-पिता से बताई पूरी बात
स्कूल से छुट्टी के बाद छात्रा अपने घर पहुंची और माता-पिता को पूरी बात बताई। यह बात सुनकर परिजन नाराज हुए और उन्होंने सरपंच से ये बात बताई। सरपंच द्वारा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की गई। 1 अगस्त को वाड्रफनगर बीईओ जांच करने स्कूल पहुंचे। उन्होंने सरपंच व अभिभावकों के सामने छात्रा व हेडमास्टर का बयान (Disgusting Statement) लिया।
Disgusting Statement: कलेक्टर ने किया सस्पेंड
हेडमास्टर के इस व्यवहार से अभिभावकों में आक्रोश है। वहीं जब यह मामला बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियूस एक्का के संज्ञान में आया तो उन्होंने जांच प्रतिवेदन तथा मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए हेडमास्टर रामकृष्ण त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया।
हिडेन कैमरा लेकर आते थे स्कूल
हेडमास्टर विगत कई महीनों से अपनी कार्यशैली को लेकर विवादित चल रहे हैं। हालिया टिप्पणी से करीब 1 महीने पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे अपने बैग में हिडेन कैमरा लेकर स्कूल में पाए गए थे।
इस पर वहां की महिला शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपनी व छात्राओं की प्राइवेसी को लेकर आपत्ति जताई थी। शिक्षिकाओं की शिकायत पर बीईओ जांच करने जब स्कूल पहुंचे तो उस समय भी उनके बैग में हिडेन कैमरा था।
यह बात भी कही गई कि आखिर हेडमास्टर (Disgusting Statement) को स्कूल में हिडेन कैमरे की जरूरत ही क्यों पड़ी? बीईओ द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी।