Dirty pictures: आरोपी ब्वायफ्रें ड ने युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर भी कर दी वायरल, बोला- तुम्हारी शादी किसी और के साथ नहीं होने दूंगा
अंबिकापुर. सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की उसके ब्वायफ्रें ड ने शादी तुड़वा दी। दरअसल युवक ने युवती के मंगेतर को अपने साथ ली गई आपत्तिजनक तस्वीरें (Dirty pictures) मोबाइल पर भेज दी। वहीं उक्त फोटो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। मंगेतर ने जब ये फोटो देखे तो युवती से शादी तोड़ दी। इसकी शिकायत युवती ने थाने में दर्ज कराई है। इधर युवक युवती को यह भी धमकी दे रहा है कि वह उसे किसी और नहीं होने देगा। जबकि युवती के घरवाले उसे पसंद नहीं करते हैं। परेशान युवती ने मामले की रिपोर्ट थाने (Surguja police) में दर्ज कराई।
मंगेतर से रिश्ता टूटने के बाद युवती ने थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट (Dirty pictures) दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम ओंगना निवासी आकाश प्रधान 25 वर्ष से उसका एक साल पहले परिचय हुआ था।
दोनों फोन पर बातें भी करते थे। वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। इसी बीच आकाश ने उसकी कुछ प्राइवेट मोमेंट की फोटो खींच कर अपने पास रख ली थी। युवती के परिजन आकाश को पसंद नहीं करते थे। युवती भी उससे पीछा छुड़ाना (Dirty pictures) चाहती थी।
इस वजह से उसकी मर्जी से ही उसके परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं और तय किया था। इसी बीच आकाश ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें (Dirty pictures) मंगेतर को भेज दिए और उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। इस वजह से उसे शर्मसार होना पड़ा है।
Dirty pictures: मंगेतर बोला- नहीं करूंगा शादी
इधर मंगेतर ने जब अपनी होने वाली पत्नी की आपत्तिजनक फोटो (Dirty pictures) किसी और युवक के साथ देखी तो वह हैरान रह गया। इस बात को लेकर उसका युवती से झगड़ा हुआ और उसने शादी करने से इनकार कर दिया।
इधर आकाश ने युवती को धमकी देना शुरु कर दिया कि वह उसकी शादी किसी और के साथ नहीं होने देगा। इससे परेशान युवती ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस अपराध दर्ज कर युवक की खोजबीन में जुट गई है।