Friday, September 20, 2024

झूठी लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, असल में हथियारों की टेस्टिंग के दौरान लगी गोली

0 जिला अस्पताल बेमेतरा में 3 जून 2024 को एक व्यक्ति को गोली लगने के कारण कराया गया था भर्ती

बेमेतरा। बेमेतरा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिला अस्पताल बेमेतरा में 3 जून 2024 को एक व्यक्ति को गोली लगने के कारण भर्ती कराया गया था। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से इस घटना के पीछे की सच्चाई सामने आई। घायल व्यक्ति तस्लीम चौधरी ने पुलिस को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काले रंग की मोटर साइकिल पर आकर लूटपाट का प्रयास करने और कट्टे से गोली मारने की कहानी बताई थी। लेकिन, पुलिस द्वारा की गई जांच में यह कहानी झूठी निकली।

पुलिस ने तस्लीम से गहन पूछताछ की, जिससे यह खुलासा हुआ कि यह लूट की घटना मात्र एक मनगढ़ंत कहानी थी। असल में, यह घटना हथियारों की टेस्टिंग के दौरान हुई थी। तस्लीम ने बताया कि बेमेतरा स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर दिनेश शर्मा ने किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से रायपुर से बिना लाइसेंसी देशी पिस्टल और राउंड (कारतूस) मंगाए थे। इन हथियारों को खरीदने के लिए 70,000 रुपये खर्च किए गए थे।

तस्लीम और उसके साथी अजय ने रायपुर से यह हथियार सिमगा में प्राप्त किए। इन हथियारों की टेस्टिंग के लिए तीनों आरोपी – दिनेश शर्मा उर्फ महाराज, तस्लीम चौधरी और अजय – बेमेतरा के सूनसान इलाके, तीन पेड़िया बाईपास पर गए। वहां अलग-अलग देशी पिस्टल से फायरिंग की गई। इस दौरान कार में बैठे हुए तस्लीम चौधरी के बाएं पैर में गोली लग गई। इस घटना के बाद तीनों ने मिलकर झूठी लूट की कहानी बनाई और तस्लीम को जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती कराया।

आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि यह लूट की घटना पूरी तरह से झूठी थी। तस्लीम से दोबारा पूछताछ करने पर पूरी सच्चाई सामने आई। इसके बाद पुलिस ने दिनेश शर्मा और अन्य आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की। 4 जून 2024 को सिटी कोतवाली बेमेतरा में आरोपियों के ख़िलाफ़ धारा 25, 27, 29 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस घटना ने बेमेतरा के निवासियों को हैरान कर दिया है। पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से इस झूठी कहानी का पर्दाफाश हो गया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों के पास हथियार कहां से आए और उनका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था। इस घटना ने जिले में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और उनकी टेस्टिंग जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर किया है।

आरोपियों से मिले 2 पिस्टल जप्त

आरोपियों से पुलिस ने दो देशी पिस्टल, 06 कारतूस, 02 मैगज़ीन, कार और 70,000 रुपए नगद सहित मोटर सायकल और 03 मोबाइल जप्त किया है।

दो आरोपी भेजे गए जेल, एक का इलाज जारी

1– अजय कुमार कश्यप पिता सतेन्दर कश्यप उम्र 21 वर्ष साकिन बड़ौत थाना बड़ौत जिला बागपत (उ.प्र.) हाल पता गन्ना बाड़ी उप जेल बेमेतरा के सामने बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।

2- दिनेश शर्मा पिता संतराम शर्मा उम्र 41 वर्ष माकिन वार्ड नं. 16 मुक्तीधाम के सामने नयापारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा

3- तसलीम चौधरी का इलाज जारी

कार्यवाही में ये रहे शामिल

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रदेव वर्मा, सायबर सेल प्रभारी उप निरी. मयंक मिश्रा, साउनि जितेन्द्र कश्यप, संतोष धुर्वे, प्र.आर. रविन्द्र तिवारी, लोकेश सिंह, मोहित चेलक, विनित पात्रे, नोहर यादव, प्र.आर. रघुराज यदु, छत्रपाल डहरिया, आर. शिव सेन, इंद्रजीत पांडे, जयकिशन साहू, मालिक राम सिन्हा, राजेश ध्रुव, नरेश वर्मा, मोती जायसवाल, संजय पाटिल, सौरभ सिंह शामिल थे।

Related articles

spot_img