Wednesday, November 27, 2024

Dhamtari jail : पेट दर्द का बहाना बनाकर अस्पताल गया धमतरी जेल का बंदी, प्रहरी को चकमा देकर भाग निकला, सस्पेंड

Dhamtari jail यह कहकर शौचालय के अंदर गया और मौका देखकर भीड़भाड़ के बीच हथकड़ी निकालकर अस्पताल के अंदर से फरार हो गया।

धमतरीDhamtari jail जिला जेल से एक विचारधाराधीन बंदी इलाज के दौरान जिला अस्पताल धमतरी से फरार हो गया। अक्सर कैदी पुलिस वाले को चकमा देकर फरार होने का मामला सामने तो आता था, लेकिन अब इस बीच धमतरी में एक कैदी पंचराम उर्फ पंचू निषाद चकमा देने में कामयाब रहा। Dhamtari jail उसके ऊपर चोरी जैसे 420 के मामले दर्ज हैं।

वहीं ये कैदी कई दिनों से पेट में दर्द और सीने में दर्द की शिकायत कर रहा था। उसके बाद इसे धमतरी के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। वहीं कैदी पंचराम उर्फ पंचू का इलाज किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें : Keshkaal ghat closed : रायपुर से जगदलपुर जाने नहीं ले पाएंगे केशकाल घाट का रास्ता, 15 दिन बंद रहेगा मार्ग, जानिए क्या है नया रूट, क्यों बंद किया गया घट

Dhamtari jail इस बीच डॉक्टर ने दवाई देकर कुछ देर रुकने के लिए कहा और इस बीच कैदी ने शौचालय जाने की बात कही। Dhamtari jail यह कहकर शौचालय के अंदर गया और मौका देखकर भीड़भाड़ के बीच हथकड़ी निकालकर अस्पताल के अंदर से फरार हो गया।

Dhamtari jail जेल प्रहरी को किया सस्पेंड

वहीं जब इस घटना की शिकायत सहायक जेलर एन के डहरिया ने थाना सिटी कोतवाली में लिखवाई। जिस के बाद कैदी की तलाश की जा रही है। विचाराधीन बंदी पंचूराम निषाद को प्रहरी जनार्दन भोई द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था और बंदी फरार हो गया। इस मामले को लेकर तत्काल ही प्रहरी जनार्दन भोई को सस्पेंड कर दिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले पर प्रहरी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में कैदी पंचूराम निषाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 262 के तहत अपराध दर्ज किया गया है और कैदी की पड़ताल की जा रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets