Thursday, November 21, 2024

अगले माह डीजीपी जुनेजा होंगे रिटायर, इन दो अफसरों में एक लेंगे उनकी जगह

0 आईपीएस अरूण देव गौतम और आईपीएस हिमांशु गुप्ता डीजी प्रमोट हो गए हैं, ऐसे में चर्चा गर्म है कि प्रदेश का नया डीजीपी कौन होगा?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो आईपीएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है। आईपीएस अरूण देव गौतम और आईपीएस हिमांशु गुप्ता डीजी प्रमोट हो गए हैं। अगले महीने डीजीपी अशोक जुनेजा भी रिटायर हो रहे हैं। इन दोनों अफसरों के प्रमोशन और जुनेजा के रिटायरमेंट की खबरों के बीच अब छत्तीसगढ़ में इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि प्रदेश का नया डीजीपी कौन होगा?

सरकार के खुल गए रास्ते

छत्तीसगढ़ में गृह विभाग ने आईपीएस अरुण देव गौतम और आईपीएस हिमांशु गुप्ता के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है। अरुण देव गौतम साल 1992 बैच जबकि हिमांशु गुप्ता (आईपीएस) 1994 बैच के अफसर हैं। अगले महीने डीजीपी अशोक जुनेजा रिटायर हो जाएंगे। इनके रिटायरमेंट के पहले इन दो आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के बाद सरकार के पास नए डीजीपी के नाम को लेकर रास्ते खुल गए हैं। अब लोग इस बात पर कयास लगा रहे हैं कि इन दोनों अफसरों में से ही कोई एक अशोक जुनेजा की जगह ले सकते हैं।

हिमांशु या अरुण कौन लेंगे अशोक की जगह?

डीजीपी अशोक जुनेजा के रिटायरमेंट के पहले सरकार को डीजीपी की तलाश शुरू करनी है। इन दोनों ही अफसरों के प्रमोशन के बाद हिमांशु गुप्ता की चर्चा अभी ज़्यादा चल रही है। हालांकि अरुण देव गौतम 1992 बैच के अफसर हैंं। वे हिमांशु गुप्ता से सीनियर हैं, लेकिन डीजीपी और चीफ सिकरेट्री बनाने में सुपरसीड करने की परंपरा काफी पुरानी रही है। हालांकि अशोक जुनेजा रिटायरमेंट और डीजीपी के नए आदेश के बाद अटकलों और कयासों पर विराम लगते हुए सब कुछ साफ हो जाएगा।

पवन का मामला अटका

डीजीपी के लिए 1994 बैच के अफसर पवन देव का नाम सबसे ऊपर है। इनका भी प्रमोशन होना था, लेकिन इनके खिलाफ जांच चल रही है, ऐसे में इनके प्रमोशन का मामला अटक गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में डीजी चार अफसर बन सकते हैं। डीजी के चार पोस्ट के विरुद्ध अभी सिर्फ डीजीपी अशोक जुनेजा ही पोस्टेड हैं।

राजेश मिश्रा के बाद पद खाली

अशोक जुनेजा 1989 बैच के अफसर हैं। उनके बाद 1990 बैच के राजेश मिश्रा थे, जो इसी साल जनवरी महीने में रिटायर हो चुके हैं। इनके रिटायरमेंट के बाद पद खाली है। राजेश के बाद 1992 बैच के अरुणदेव गौतम और पवन देव का नंबर आता है, लेकिन पवन देव का फिलहाल प्रमोशन नहीं हो पाया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets