Tuesday, April 1, 2025

छत्तीसगढ़ के इस वाटरफॉल में मिली अज्ञात युवती की लाश, इस हाल में देख लोगों के उड़े होश, दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस

Mahasamund News: महासमुंद जिले में शिशुपाल पर्वत के वाटरफॉल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 15 दिन से लापता एक अज्ञात युवती की लाश मिलने से लोहों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सड़ी-गली लाश को देख पुलिस भी हैरान हो गई है।

महासमुंद। Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में 1200 फीट ऊंचाई पर स्थित शिशुपाल पर्वत के वाटरफॉल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक अज्ञात युवती की संदिग्ध स्थित में सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र ने सनसनी फैली हुई है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई गई। यह पूरा मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, शिशुपाल पर्वत पर एक युवती की लाश मिली है। लाश लगभग 15 दिन पुरानी बताई जा रही है। शव पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मृतिका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मामले की सूचना मिलने पर बलौदा पुलिस और एफ एस एल की टीम भरी मशक्कत के बाद घटना स्थल तक पहुंच पाई है। बता दें कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इलाके में फैली सनसनी

अज्ञात युवती की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मामला हत्या और आत्महत्या पर ही उलझा हुआ है। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Read More: Breaking News: बालोद में बड़ा हादसा! 30 लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 17 लोग घायल, अन्य की हालत गंभीर…

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

पहाड़ पर युवती के मिली लाश से कई तरह के सवाल पुलिस के सामने खड़े हो गए है। महिला कौन है कैसे इतने ऊपर पहुंची। यह घटना सिर्फ एक हादसा है या किसी की सोची समझी साज़िश। बहरहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस कुछ कह पाने की स्थित में होगी।

Related articles

Jeet