Tuesday, April 15, 2025

नगर निगम की लापरवाही से गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत! परिजनों के साथ धरने पर बैठे पूर्व विधायक ने की ये मांग, मचा बवाल

Raipur News: रायपुर के गुलमोहर पार्क में रविवार को निगम के खोदे गए गड्ढे में 3 बच्चे डूब गए, जिनमें से एक 7 साल के दिव्यांश की मौत हो गई है। आक्रोशित लोगों पूर्व विधायक के साथ धरने पर बैठ गए है। इस दौरान मृत बच्चे के पिता को चक्कर आ गया है, उनकी हालत खराब होती जा रही है।

रायपुर। Raipur News: राजधानी रायपुर के गुढियारी थाने की रामनगर चौकी इलाके में स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में तीन बच्चे डूब गए, जिनमें से 7 साल के दिव्यांश की मौत हो गई। दो अन्य बच्चों अंश सेन (5 वर्ष) और प्रियांश सेन (6 वर्ष) को बचा लिया गया। इस हादसे के बाद परिजनों में आक्रोश है। परिजनों ने जिम्‍मेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांगे नहीं मानने पर सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी दी है।

बता दें कि आज मृतक बच्चे के शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं 12 घंटे बीत जाने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं होने पर लोग आक्रोशित हैं। गुलमोहर पार्क के बाहर धरने पर बैठे हैं। इस दौरान मृत बच्चे के पिता को चक्कर आ गया है, उनकी हालत खराब होती जा रही है। वहीं कांग्रेस ने कहा कि रायपुर में मौतें हो रही हैं। लेकिन मेयर गुलदस्ता लेने और माला पहने में ही व्यस्त है।

जानें पूरा मामला

रायपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में चार बच्चे गड्ढे में गिर गए। इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई। पहली घटना शीतला मंदिर के पास हुई। यहां एक बच्चा खेलते समय निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिर गया। एक राहगीर ने उसे डूबता देख बचा लिया। दूसरी घटना गुलमोहर पार्क कॉलोनी में हुई। यहां सीवरेज टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में तीन बच्चे डूब गए। इनमें से दो को बचा लिया गया, लेकिन एक की मौत हो गई।

देखें VIDEO

कांग्रेस ने की दोषियों पर की मांग

सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। एक तरफ जहां विपक्ष इसे सरकार की लापरवाही बता रहा है, तो दूसरी तरफ पक्ष इस मामले में राजनीति ना करने की बात कह रहा है। इसी बीच आज लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए।

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी लोगों के साथ सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया। विकास उपाध्याय ने इस घटना को सरकार और निगम प्रशासन की घोर लापरवाही बताया है। विकास उपाध्याय ने मांग की है कि, इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि, सरकार मृत बच्चे के परिजनों को उचित मुआवजा भी दे।

देखें VIDEO

अरुण साव ने कही ये बात

वहीं इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। साव ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में तीन मासूम बच्चों का गिरना और एक की मौत बेहद दुखद है। इस मामले की गहन जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए जाएंगे।

इकलौता बेटा था दिव्यांश

बता दें कि दिव्यांश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस घटना के बाद से परिजन को रो-रोकर बुरा हाल है। पिता कहते हैं कि 2015 में शादी के तीन साल बाद मन्नत और पूजा पाठ के बाद दिव्यांश पैदा हुआ था। वे निगम से इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इस घटना के बाद, नगर निगम ने गड्ढे को ढकने का काम शुरू कर दिया है। निगम ने यह भी घोषणा की है कि वह इस घटना की जांच करेगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। लेकिन लोगों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। उनका कहना है कि निगम को सिर्फ गड्ढे को ढकने से काम नहीं चलेगा। उसे यह भी सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Related articles