Sunday, March 9, 2025

Death in picknik spot : दोस्तों में लगी शर्त, दम है तो पानी में आकर दिखा, देखते ही देखते मझधार में फंसा युवक, डूबने से मौत

Death in picknik spot देवरी पिकनिक स्पॉट पर  22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। शनिवार को 22 वर्षीय सप्रग्य पाण्डेय अपने तीन दोस्तों के साथ बनारी गांव से पिकनिक मनाने आया था।

जांजगीर-चांपा। Death in picknik spot देवरी पिकनिक स्पॉट पर  22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। शनिवार को 22 वर्षीय सप्रग्य पाण्डेय अपने तीन दोस्तों के साथ बनारी गांव से पिकनिक मनाने आया था। नदी में तेज बहाव के कारण वह डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर कोई सुरक्षा उपकरण नहीं होने के कारण युवक की जान नहीं बच सकी। सूचना मिलने के बाद गोताखोर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद कर लिया गया।

Read more : Ambikapur mayor : शपथ से पहले विवादों में फंसी अंबिकापुर मेयर मंजूषा भगत, FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे कांग्रेसी

Death in picknik spot प्रशासन की अनदेखी

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। अगर सुरक्षा इंतजाम होते, तो शायद युवक की जान बच सकती थी। देवरी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। Death in picknik spot न तो यहां सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, न लाइफ जैकेट और न ही बचाव उपकरण। प्रशासन की अनदेखी के चलते यह इलाका लगातार जानलेवा साबित हो रहा है।

Related articles

Mishra Sweets