death by negligence राजपुर विकासखंड के पहाड़ी कोरवा आश्रम लाऊ में पढ़ने वाले पहली कक्षा के छात्र अजीत सिंह (7 वर्ष) की इलाज के अभाव में मौत हो गई। अजीत शनिवार से बीमार था और उसे पेचिश की शिकायत थी।
बलरामपुर। Death by negligence राजपुर विकासखंड के पहाड़ी कोरवा आश्रम लाऊ में पढ़ने वाले पहली कक्षा के छात्र अजीत सिंह (7 वर्ष) की इलाज के अभाव में मौत हो गई। अजीत शनिवार से बीमार था और उसे पेचिश की शिकायत थी। हालत बिगड़ने पर रविवार को उसे इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही एम्बुलेंस में उसने Death by negligence दम तोड़ दिया। आश्रम की लापरवाही के चलते छात्र की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
Death by negligence एक निलंबित
जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने बताया कि मामले में विकासखंड राजपुर के पहाड़ी कोरवा आश्रम लाऊ के छात्र अजीत कुमार की मृत्यु हुई है। Death by negligence इसमें प्रथम दृष्टया वहां के प्रभारी अधीक्षक बीरसाय मरावी की लापरवाही प्रमाणित पाई गई है। उक्त लापरवाही प्रमाणित किए जाने कारण को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।