Friday, April 4, 2025

Death after drink : दो युवकों ने साथ बैठकर की पार्टी, फिर घर आने के बाद दोनों की संदिग्ध मौत

Death after drink देर रात को बुडगहन निवासी दो युवकों ने एक साथ शराब पिया, शराब पीने के बाद घर में अचानक दोनों युवकों की तबीयत बिगड़ने लगी। 

जांजगीर चांपा। Death after drink जिले में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इसके की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है। Death after drink मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात को बुडगहन निवासी दो युवकों ने एक साथ शराब पिया, शराब पीने के बाद घर में अचानक दोनों युवकों की तबीयत बिगड़ने लगी। 

यह भी पढ़ें : Central Jail: सेंट्रल जेल अंबिकापुर में “सरगुजा स्कूल ऑफ आर्ट्स” की होगी स्थापना, बंदी सीख सकेंगे ये हुनर, जेल से बाहर आते समय दिया जाएगा खास तोहफा

Death after drink जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

Death after drink इसके बाद दोनों को इलाज के लिए बलौदा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। आशंका जताई जा रही है कि, जहरीली शराब पीने की वजह दोनों की मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related articles