Friday, September 20, 2024

राशनकार्ड का नवीनीकरण कराने मियाद 15 अगस्त तक बढ़ाई, अब घर बैठे भी कर सकेंगे ई-केवाईसी

रायपुर, अंबिकापुर . अगर आप भी राशनकार्ड नवीनीकरण कराने से चूक गए हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार ने राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब हितग्राही 15 अगस्त तक राशनकार्ड का नवीनीकरण करा सकते हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश में प्रचलित राशनकार्ड के नवीनीकरण एवं राशनकार्डधारियों का ई-केवायसी किया जा रहा है। खाद्य विभाग के संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के सभी श्रेणी के राशनकार्ड अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, निशक्तजन और एपीएल योजना के राशनकार्डधारियों का ई-केवायसी एवं राशन कार्डों के नवीनीकरण 15 अगस्त तक करा सकेंगे।

हालांकि हर हितग्राही को ई-केवाई करना अनिवार्य रहेगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान समय में 75 लाख हितग्राही है। अब तक कुल 70 लाख 26 हजार 106 राशन कार्डधारकों का नवीनीकरण किया जा चुका है। नवीनीकरण के कार्य में पहले पायदान पर बीजापुर जिला है। यहां कुल हितग्राही 71,329 में से 71,109 हितग्राहियों ने नवीनीकरण कराया है। द्वितीय स्थान पर नारायणपुर जिला है, जहां 36,136 में से 35,790 हितग्राहियों ने प्रक्रिया पूरी की। इसी प्रकार तृतीय स्थान पर सुकमा जिला है, जिसमें 78,703 हितग्राहियों में से लगभग 78 हजार हितग्राहियों ने अपना राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य करवा लिया है।

इस तरह करा सकते हैं नवीनीकरण

राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाइल एप तैयार किया है। इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करके नवीनीकरण का कार्य किया जा सकता है। इसके अलावा हितग्राही उचित मूल्य दुकान में भी जाकर ऑनलाइन के माध्यम से अपना नवीनीकरण और ई-केवायसी का कार्य करवा सकते हैं। यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क होगी।

Related articles

spot_img