Friday, September 20, 2024

darima airport sarguja: सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, एलायंस एयर ने 72 सीटर विमान उतारकर ट्रायल रन किया पूरा

darima airport sarguja एलायंस एयर का 72 सीटर विमान बिलासपुर से उड़ान भरकर दरिमा में उतरा। शुरुआत में कंपनी बिलासपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करेगी।

सरगुजा. छत्तीसगढ़ का सरगुजा जल्द ही हवाई सेवा से कनेक्ट हो जाएगा। मंगलवार को एलायंस एयर ने सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट (darima airport sarguja) पर 72 सीटर विमान उताकर ट्रायल रन पूरा किया। एलायंस एयर का 72 सीटर विमान बिलासपुर से उड़ान भरकर दरिमा में उतरा। शुरुआत में कंपनी बिलासपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करेगी। इसके बाद वाराणसी, कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट सेवा शुरू करने की संभावना है। ट्रायल रन के बाद डीजीसीए नियमित उड़ान के लिए अनुमति देगी।

darima airport sarguja

यह भी पढ़ें : Bhupesh Baghel: एक लोटा जल चढ़ा दो और कुछ काम मत करो…

एयरलाइंस कंपनी ने दिखाई रुचि

सरगुजा के संभाग मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित मां महामाया एयरपोर्ट को डीजीसीए ने लाइसेंस मार्च 2024 में जारी किया है। darima airport sarguja लाइसेंस जारी होने के दो दिनों बाद ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। विमानन कंपनियों ने अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने में रुचि दिखाई है। इनमें एलायंस एयर भी शामिल है, जो देश के कई प्रमुख शहरों से अपनी उड़ानें संचालित कर रही है।

इसमें 1800 मीटर मुख्य रनवे शामिल

दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट darima airport sarguja का उन्नयन 47 करोड़ की लागत से किया गया है। यहां 72 सीटर विमानों का परिचालन हो सकेगा। 364 एकड़ में नए सिरे से 1920 मीटर लंबे एयर स्ट्रीप का निर्माण किया गया है, इसमें 1800 मीटर मुख्य रनवे शामिल है। 04 मई को दरिमा एयरपोर्ट की क्वालिटी चेक करने एक 9 सीटर विमान रायपुर से अम्बिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट में उतारा गया था। बड़े विमान उतारने का पहला ट्रायल आज पूरा किया गया।

यह भी पढ़ें : Fire in rice mill : दुर्ग के राइस मिल में लगी भयंकर आग, करोड़ों का नुकसान, 65 टैंकर हो गए खाली फिर भी नहीं बुझी आग

एयरपोर्ट का किया था निरीक्षण

जून माह में एलायंस एयर के अधिकारियों ने यहां पहुंचकर यहां एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए हवाई सेवा की संभावनाएं देखी थी। darima airport sarguja भविष्य में एलायंस एयररायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी की सेवा शुरू करने पर विचार कर सकती है। इसके अलावा वर्तमान में संचालित कुछ फ्लाइट का स्टापेज भी दरिमा, अंबिकापुर दिया जा सकता है।

Related articles

spot_img