Friday, September 20, 2024

Cyclone Asna: आंध्र प्रदेश में भारी तबाही के बाद छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में अलर्ट

Cyclone Asna: मौसम विभाग के अनुसार अवदाब के अगले 24 घंटे में दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और कमजोर होकर एक कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर वर्षा होने की संभावना जताई गई है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें : Twinkle Khanna: भारत की अंधेरी गलियों में मर्दों से ज्यादा भूतों से सुरक्षित है महिलाएं, यहां तो लोग छिपकली का बलात्कार  कर रहे, 12 साल की बच्ची सुरक्षित नहीं

श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पार्वतीपुरम मन्यम, अल्लूरी सीताराम राजू, काकीनाडा और नांदयाल जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.Cyclone Asna  जबकि विशाखापट्टनम, अनकापल्ली, कोनासीमा, पूर्वी गोदावरी, पश्चिमी गोदावरी और अन्य जिलों के साथ-साथ रायलसीमा क्षेत्र के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की स्तिथि बन रही है। इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ पर भी पढ़ने की संभावना बन रही है।

Cyclone Asna चक्रवात की क्या है स्थिति

मौसम विभाग Cyclone Asna के अनुसार उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर बना अवदाब, जो पिछले दो दिनों से भारी बारिश का कारण बन रहा है, रविवार की सुबह कलिंगपट्टनम के पास दक्षिणी राज्य के तट को पार करने के लिए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया। इससे छत्तीसगढ़ का मौसम भी प्रभावित हुआ और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई।

यह भी पढ़ें : Family suicide: कर्ज से परेशान एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, सभी ने खाया ज़हर

294 गांवों से 13,227 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

इधर, आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वंगलापुड़ी अनिता ने रविवार को बताया कि राज्य में पिछले दो दिनों में मूसलाधार बारिश के कारण पांच जिलों के 294 गांवों से 13,227 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। Cyclone Asna बारिश से प्रभावित इलाकों से निकाले गए लोगों के लिए एनटीआर, कृष्णा, बापटला, गुंटूर और पालनाडु जिलों में 100 राहत एवं पुनर्वास केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 61 चिकित्सा शिविरों की भी व्यवस्था की गई है।

Related articles

spot_img