Monday, March 31, 2025

साइबर ठगी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने 101 आरोपी को दबोचा, खातों के 1.06 करोड़ रुपए होल्ड… जानें पूरा माजरा

Cyber ​​Crime: साइबर पुलिल ने ऑपरेशन साइबर के तहत साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। 100 अलग-अलग स्थान पर छापेमार कार्रवाई कर पुलिस ने 101 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया….

रायपुर। Cyber Crime: रायपुर रेंज में साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया। आईजी (IG) अमरेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत 100 अलग अलग स्थानों पर रेड कार्रवाई की। इस दौरान 101 आरोपियों को पकड़ा गया। इनमें साइबर ठग, बैंक खाताधारक और कमीशन एजेंट शामिल हैं। इससे पहले अलग-अलग थानों में इनके खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया था।

बता दें कि पुलिस ने हाल ही में करीब 250 म्यूल अकाउंट धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जांच में करीब डेढ़ करोड़ के लेनदेन की जानकारी मिली थी। लगातार 30 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 200 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी थे। ये मामला 1.57 करोड़ रूपये की ठगी से जुड़ा है। टीम ने आरोपियों के खातों से ठगी की 1.06 करोड़ रूपये को होल्ड कराया है। इससे पहले भी पुलिस 98 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

साइबर ठगी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने 101 आरोपी को दबोचा, खातों के 1.06 करोड़ रुपए होल्ड… जानें पूरा माजरा

खातों को रेंट पर देने का खुलासा

शातिर आरोपी अपने बैंक खाते को किराए पर देते थे और ठगी की रकम पर 10-20% कमीशन लेते थे। इनमें म्यूल अकाउंट (Mule Accounts) का इस्तेमाल होता था, जिनमें संदिग्ध ट्रांज़ैक्शन होते थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कई ने फर्जी ऐप्स, क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) निवेश और गूगल रिव्यू टास्क (Google Review Task) के जरिए लोगों को ठगा।

Read More: Ambikapur Road Accident: राज्यपाल के फॉलो वाहन से टकराकर महिला की दर्दनाक मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रही थी वापस

यहां दर्ज हुआ केस

थाना आजाद चौक अपराध क्रमांक 78/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 बीएनएस के तहत इंडियन ओवरसीज बैंक के 21 यूल बैंक अकाउंट धारकों के खिलाफ मामला दर्ज। इसी तरह गंज थाना में अपराध क्रमांक 79/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 बीएनएस के तहत कर्नाटका बैंक के 41 यूल बैंक अकाउंट धारकों के खिलाफ। टिकरापारा थाना में अपराध क्रमांक 229/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 बीएनएस के तहत रत्नाकर बैंक के 54 यूल बैंक अकाउंट धारकों के खिलाफ।

इसी तरह कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 45/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 बीएनएस के तहत कोटक महिंद्रा बैंक के 41 यूल बैंक अकाउंटधारकों के विरुद्ध और सिविल लाइन थाना में अपराध क्रमांक 129/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 बीएनएस के तहत बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 128 यूल बैंक अकाउंट धारकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बैंक खातों के जरिए करोड़ों की ठगी

इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने इन अकाउंट्स में 1.06 करोड़ रुपए होल्ड किए हैं, जो साइबर ठगी के शिकार लोगों के हैं। इस ऑपरेशन के तहत 20 से अधिक पुलिस टीमों ने छापेमारी कर गिरफ्तारियां कीं।

285 संदिग्ध बैंक अकाउंट्स पर कड़ी कार्रवाई

साइबर ठगों के बैंक खातों की पहचान कर पुलिस ने 5 प्रमुख केस दर्ज किए हैं, जिनमें शामिल बैंक अकाउंट्स की संख्या:

थाना आजाद चौक: इंडियन ओवरसीज बैंक – 21 अकाउंट
थाना गंज: कर्नाटका बैंक – 41 अकाउंट
थाना टिकरापारा: रत्नाकर बैंक – 54 अकाउंट
थाना कोतवाली: कोटक महिंद्रा बैंक – 41 अकाउंट
थाना सिविल लाइन: बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 128 अकाउंट

Related articles

Jeet