Custodial death case: एनआरएचएम में पदस्थ प्यून की थाने में संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकी मिली थी लाश, बलरामपुर में मचा था बवाल
अंबिकापुर। Custodial death case: बलरामपुर थाने के टॉयलेट में एनआरएचएम में पदस्थ संविदा प्यून की संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकती लाश मिली थी। इस मामले में बलरामपुर में जमकर बवाल मचा था। पुलिस और आम लोग आमने-सामने आ गए थे। नगर वासियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में एसपी ने शुक्रवार को बलरामपुर टीआई और एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया था। इसी बीच एसपी ने मामले में एक और बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बलरामपुर थाने में पदस्थ 1 प्रधान आरक्षक और 7 आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।
हम आपको बता दें कि बलरामपुर जिले के ग्राम संतोषी नगर निवासी गुरु चंद मंडल 30 वर्ष की गुरुवार को थाने में संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकती हुई लाश मिली थी। इस मामले में बलरामपुर में जमकर बवाल मचा था।
पुलिस ने जहां लाठी चार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े थे, वहीं घटना से अक्रोशित भीड़ ने बलरामपुर थाने पर पथराव किया था। घटना के दूसरे दिन भी जशपुर की एएसपी निमिषा पांडे पर महिलाओं ने हमला किया था।
तीसरे दिन मृत युवक का अंतिम संस्कार किया गया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक बलरामपुर टीआई और एक आरक्षक को जहां सस्पेंड कर दिया है, वहीं एक प्रधान आरक्षक और 7 आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।