Thursday, December 12, 2024

Curroption Jashpur police :  रेप पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज करने जशपुर पुलिस ने मांगा मुर्गा, इससे भी दिल नहीं भरा तो गरीब की…, वीडियो देखकर आपको गुस्सा जरूर आएगा..

Curroption Jashpur police आदिवासी समुदाय की पीड़िता के पति ने मामले की लिखित शिकायत जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी की है।

जशपुरCurroption Jashpur police पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। कोरवा जनजाति  की एक रेप पीड़िता की एफआईआर लिखने के एवज में मुर्गा और पैसे मांगने का आरोप है। जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र के पंड्रापाठ पुलिस चौकी के प्रभारी व स्टाफ पर रेप पीड़िता के पति ने आरोप लगाए हैं। Curroption Jashpur police आदिवासी समुदाय की पीड़िता के पति ने मामले की लिखित शिकायत जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी की है।

शिकायत में पीड़िता के पति ने कहा है कि उसे अपनी जमीन बंधक रखकर पुलिस वालों की मांग पूरी करनी पड़ी। मामला सामने आने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। Curroption Jashpur police इतना ही नहीं भूपेश बघेल ने मामले में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Share market में जमा पूंजी हारकर घर में खेला मौत का खेल, पत्नी और बेटी को चाकू से गोदा, फिर जहर खाकर खुद को ब्लेड से काटा, महिला की मौत, अब अस्पताल में…

Curroption Jashpur police इस तरह है पूरा मामला

दरअसल, जशपुर के पंड्रापाठ पुलिस चौकी में बीते 2 दिसंबर को 29 साल की महिला अपने पति के साथ पहुंची। महिला का आरोप था कि ईश्वर सोनवानी नाम के युवक ने जंगल में उसके साथ रेप किया है। Curroption Jashpur police पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे 4 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भी दाखिल करवा दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के 4 दिन बाद 6 दिसंबर को पीड़िता का पति पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर पहुंचा। Curroption Jashpur police पीड़िता के पति ने लिखित शिकायत की।

बंधक रखकर जुटाए पैसे

Curroption Jashpur police इसके अलावा गांव से ही 600 रुपये का मुर्गा खरीदकर ले गया। उस दिन मुर्गा के अलावा 500 रुपये और नगद पुलिस वालों ने लिया। इसके बाद 5 दिसंबर को बयान दर्ज कराने के लिए जशपुर जाने के लिए किराए की गाड़ी करने कहा गया। Curroption Jashpur police चौकी प्रभारी व पत्नी के साथ जशपुर आया लेकिन बयान नहीं हुआ। आज (6 दिसंबर) मैं 3500 रुपये में किराए की गाड़ी कराकर आया हूं।Curroption Jashpur police इसके लिए मैंने अपनी जमीन 10000 रुपये में बंधक रखी है, जिसमें से 9 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets