Curroption in police छत्तीसगढ़ के कोटा थाना क्षेत्र में भ्रष्टाचार की करामात सामने आई है, एक एएसआई को लापता नाबालिग को ढूंढने के बदले रिश्वत मंगने की वजह से निलंबित किया गया है। बता दें की नााबालिग की मां ने बच्ची के लापता होने पर कोटा थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई थी।
कोटा। Curroption in police छत्तीसगढ़ के कोटा थाना क्षेत्र में भ्रष्टाचार की करामात सामने आई है, एक एएसआई को लापता नाबालिग को ढूंढने के बदले रिश्वत मंगने की वजह से निलंबित किया गया है। बता दें की नााबालिग की मां ने बच्ची के लापता होने पर कोटा थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर कोटा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था,लेकिन इसके बाद एएसआई बच्ची को ढूंढने के बदले रिश्वत की मांग करने लगा।
राजस्थान में मिली मौजूदगी की निशानी
लापता बच्ची की मां ने बताया की उसकी बेटी की राजस्थान में मौजूदगी की निशानी मिली थी। एएसआई हेमंत पाटले ने नाबालिग को वापस घर लाने के बदले 30,000 रूपए रिश्वत की मांग की, जिस पर लापता बच्ची की मां ने उन्हें 20,000 रूपए दे दिए। Curroption in police जब इस घटना की वीडियो वायरल हुई तब एसपी रजनेश सिंह ने इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई को उनके पद से निलंबित कर दिया। वीडियो में एएसआई हेमंत पाटले को रिश्वत की मांग करते हुए देखा गया है, वीडियो में उनके द्वारा ये भी कहा जा रहा है कि, राजस्थान जाने में बहुत खर्चा आएगा। बच्ची की मां ने कहा की वह भी साथ चलेगी पर एएसआई ने उसे साथ जाने की अनुमति नहीं दी।
Read more: CG NEWS: खाना खाने के बाद 45 लोग अस्पताल में भर्ती, सामने आई ये बड़ी वजह, मचा हड़कंप
Curroption in police निलंबित कर लाइन अटैच किया गया
एसएसपी रजनेश सिंह ने इस घटना को पुलिस सेवा नियमों का उल्लंघन बताया और पाटले को निलंबित कर लाइन अटैच किया है। पुलिस विभाग ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है,और आरोपी एएसआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।