Friday, March 28, 2025

Curroption in govt college : रामानुजनगर शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य ने प्रवेश पत्र देने मांगी 500 रूपये रिश्वत, छात्रों ने बना लिया वीडियो, हुआ वायरल, देखें कारनामा

Curroption in govt college जिले में एक सरकारी रामानुजनगर शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य रंगे हाथ घूस के पैसे लेते हुए कैमरे में नजर आ रही है। वीडियो कॉलेज के छात्रों द्वारा शूट किय गया है, जो एग्जाम में बैठने के लिए प्राचार्य को रिश्वत देने को मजबूर हैं।

सूरजपुर। Curroption in govt college जिले में एक सरकारी रामानुजनगर शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य रंगे हाथ घूस के पैसे लेते हुए कैमरे में नजर आ रही है। वीडियो कॉलेज के छात्रों द्वारा शूट किय गया है, जो एग्जाम में बैठने के लिए प्राचार्य को रिश्वत देने को मजबूर हैं। महिला प्राचार्य को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के लिए कॉलेज के दो छात्रों ने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर लेने गए छात्र प्राचार्य को 500 रुपए लेते हुए नजर आ रही हैं। आरोप है कि एग्जाम में प्रवेश पत्र जारी करने के एवज में महिला प्राचार्य छात्रों से 500 रुपए की वसूली कर रही हैं। इस खबर के माध्यम से हम कही भी इस वीडियो को पुष्टि नहीं करते।

Curroption in govt college साइन करने मांगी रिश्वत

शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य अंजिल शर्मा प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर के लिए छात्रों को पैसा देने के लिए मजबूर कर रहीं है। छात्र जब प्राचार्य से कहते हैं कि, मैडम गरीब हैं, हमारे पास पैसा नहीं हैं, तो प्राचार्य यह कहती हुई नजर आती है कि, पैसा तो देना पड़ेगा, हम भी गरीब हैं।

Read more : Robbery in cg : शातिर लुटेरों ने शराब खरीदने भट्टी आए व्यक्ति का फोन और बाइक छीना, फिर कपड़े उतरवाए और…

Curroption in govt college महिला प्राचार्य द्वारा प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को पर्दाफाश करने के लिए कॉलेज के कुछ छात्रों ने 500 रुपए देते समय वीडियो बनाने की योजना बनाई। गुरुवार को छात्र प्राचार्य के केबिन में पहुंचे और प्राचार्य द्वारा पैसे लेते हुए उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। अब प्राचार्य का वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

Related articles

Jeet