Friday, December 27, 2024

Curroption in CG : पीएम आवास से घर बना रही गरीब महिला के प्लॉट में बिजली विभाग ने गाड़ दिया पोल, अब हटाने मांग रहे 6 लाख, वेतन मात्र 5600, कैसे चुकाएगी?

Curroption in CG कहते है अपना खुद का आवास होना हर किसी का एक सपना होता है, ऐसे में कई मध्यमवर्गी परिवार जो मकान बनवाना चाहते थे।

दुर्ग। Curroption in CG दुर्ग के रहने वाला परिवार बीते एक साल से अपने ही जमीन से खंभा हटवाने बिजली विभाग और कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहा है। परिवार का कहना है निजी प्लॉट में पहले बिजली विभाग ने खंभा गाड़ दिया, अब उसे हटाने के हमसे ही पैसे क्यों मांग रहे है। कहते है अपना खुद का आवास होना हर किसी का एक सपना होता है, ऐसे में कई मध्यमवर्गी परिवार जो मकान बनवाना चाहते थे।

Curroption in CG उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एक वरदान बन कर सामने आया लाखों हितग्राहियों ने इस आवास योजना का लाभ लेकर अपने सपने पूरे किए। दुर्ग के मोहन नगर क्षेत्र में किराय के मकान में रहने वाली अष्टशिला वासनिक भी ख़ुद के जमीन पर मकान बनवाना चाहती है। लेकिन बिजली विभाग की Curroption in cg एक गलती ने उसके सपने पर पानी फेर दिया है।

Curroption in CG: मांग रहे पैसे, वो भी 6 लाख

दअरसल अष्टशिला वासनिक के पास दुर्ग के जयंती नगर में एक जमीन है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनने पैसा स्वीकृत हुआ है। Curroption in cg लेकिन उनके जमीन पर बिजली विभाग ने अपना खंभा गाढ़ दिया है, अब जब तक ये खंभा हटेगा नहीं मकान बनना शुरू नहीं होगा। प्रार्थी महिला बिजली पोल को हटवाने बीते एक साल से बिजली विभाग और कलेक्टर के चक्कर काट रही है।

Also Read : Akshat Agrawal murder case: अक्षत अग्रवाल हत्याकांड: आरोपी भानू बंगाली का हुआ नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट

जिस पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उसका कहना है वो स्कूल में प्यून का काम करती है उसे 2000 रुपए मासिक वेतन मिलता है। Curroption in cg उनके पति कबाड़ी खरीदते और बेचते है किराय के मकान में 2 बच्चों के साथ बड़ी मुश्किल से गुजर बसर हो रहा है ऐसे में बिजली विभाग उस पोल को हटाने के लिए 6 लाख रुपए की मांग कर रहा है। अगर उसके पास इतने पैसे होते तो वो प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान क्यों बनवाती।

नहीं दिखाई जरूरी दस्तावेज

वहीं महिला के आरोप पर बिजली विभाग ने भी अपनी सफाई दी,अधीक्षण अभियंता सिटी तरुण कुमार ठाकरे ने कहा कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है। Curroption in CG महिला से जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे जो कि उसने नहीं दिए,6 लाख रुपए की डिमांड पर कहा कि उनसे किसने पैसे की डिमांड किसने की हमें नहीं पता।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets