Thursday, December 5, 2024

Curroption in Balrampur : बलरामपुर में तहसील कार्यालय का रीडर रिश्वत लेते कैमरे में कैद, अफसर बोले, इसको तो…

Curroption in Balrampur नायब तहसीलदार का रीडर एक आवेदक से काम करने की एवज में रिश्वत ले रहा था। जिसका वीडियो  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बलरामपुरCurroption in Balrampur जिले में इन दोनों भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी चरम पर है। जिले में खासकर राजस्व विभाग इन दोनों काफी सुर्खियों में है।लोगों को अपना काम करवाने के लिए दफ्तर के चक्कर लगाना पड़ता है। ऐसा एक ताजा मामला रामानुजगंज से आया है, जहां नायब तहसीलदार का रीडर एक आवेदक से काम करने की एवज में रिश्वत ले रहा था। Curroption in Balrampur जिसका वीडियो  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Curroption in Balrampur मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने मांगे पैसे 

Curroption in Balrampur बताया जा रहा है कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक ग्रामीण आवेदक आया था। रीडर सहायक ग्रेड 3 रामधन यादव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। रीडर आवेदक से बार-बार रुपए के लिए बोल रहा था। रुपए नहीं देने पर मृत्यु प्रमाण पत्र का काम नहीं कर रहा था। Curroption in Balrampur ऐसे में परेशान आवेदक रुपए लेकर पहुंचा और रामधन यादव को रुपए देकर अपना काम कराया। आवेदक का आरोप है कि बिना रिश्वत लिए कई दिनों से इस काम के लिए उसको घुमाया गया और काम नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें : Elephant eat potas: शिकारियों ने बिछाया जाल, इसमें रखा पोटास बम हाथी के बच्चे ने निगला, झुंड ने तिरस्कार कर दिया, अब अकेले ही रहना होगा, हालात नाजुक, क्योंकि…

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले 

बता दें Curroption in Balrampur जिले के सरकारी दफ्तरों में ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोगों से छोटे-छोटे कामों के लिए विभाग में पदस्थ कर्मचारी काम करने की एवज में पैसों की मांग करते हैं। रिश्वतखोरी का ये पहला मामला नहीं है जिले में कई रिश्वतखोरी के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन विभाग के उसे अधिकारियों को इन सभी बातों का दूर-दूर तक भनक भी नहीं है। Curroption in Balrampur इस पूरे घटनाक्रम के बाद जिले में एक बार फिर से राजस्व विभाग सुर्खियों में आ गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets