Tuesday, April 1, 2025

CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत, कैंप में टहलते हुए सीने में उठा था दर्द

छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्च में पदस्थ एक सीआरपीएफ जवान (CRPF) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जवान का नाम ए.परमा शिवम (50) है, जो कोलेंग में स्थित 80वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर पोस्टेड थे।

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्च में पदस्थ एक सीआरपीएफ जवान (CRPF) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जवान का नाम ए.परमा शिवम (50) है, जो कोलेंग में स्थित 80वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर पोस्टेड थे। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान रात में डिनर के बाद कैंप में टहल रहा था। इसी दौरान अचानक सीने में दर्द उठा। वहीं अस्पताल लाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

(CRPF) इलाज से पहले ही तोड़ा दम

CRPF कैंप में मेस में खाना खाने के बाद फोन में परिवार वालों से बात करते टहल रहे थे। इसी बीच इसके सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद सीआरपीएफ कैंप में ही स्थित मेडिकल में दवा लेने के लिए गए। जहां जवान अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया। जिसके बाद वहां मौजूद जवानों ने इसकी जानकारी सीआरपीएफ अधिकारियों को दी। जिसके बाद जवान को सीधे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां इलाज से पहले ही जवान ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read more : Robbery in cg : शातिर लुटेरों ने शराब खरीदने भट्टी आए व्यक्ति का फोन और बाइक छीना, फिर कपड़े उतरवाए और…

CRPF जवान का शव भेजा गृह ग्राम

जानकारी के मुताबिक (CRPF) सीआरपीएफ जवान तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के शिवाकाशी का थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। कुछ समय पहले ही बस्तर जिले के कोलेंग में पोस्टेड हुए थे। बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम के बाद अब जवान के शव को उनके गृहग्राम तमिलनाडु भेज दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी जान गई है। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

Related articles

Jeet