दिलदहला देने वाला नजारा सामने आया है। Crime with hijab women यहां एक मुस्लिम महिला को लोगों ने तालीबानी सजा दी है। महिला को मस्जिद के सामने खड़ा कर भीड़ ने बुरी तरह मारा है, जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया,
कर्नाटक से एक दिलदहला देने वाला नजारा सामने आया है। Crime with hijab women यहां एक मुस्लिम महिला को लोगों ने तालीबानी सजा दी है। महिला को मस्जिद के सामने खड़ा कर भीड़ ने बुरी तरह मारा है, जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। हद तो यह रही कि यह पूरा वाकया मस्जिद के सामने हुआ और भीड़ में से किसी ने रोका तक नहीं।
लाठी-डंडा और पाइप से की पिटाई
चन्नगिरी तालुका के तावरकेरे में एक मस्जिद के बाहर भीड़ ने दिनदहाड़े एक महिला पर बेरहमी से हमला किया और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो बनाकर डाल दिया गया, जिसके सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।
Crime with hijab women क्या था महिला का कसूर?
शबीना से उसकी एक रिश्तेदार 32 वर्षीय नसरीन और फयाज नाम का एक आदमी मिलने आया और फिर तीनों लोग थोड़ी देर के लिए बाहर घूमने गए थे। इसके बाद जब शबीना का पति जमील अहमद उर्फ शमीर घर लौटा तो नसरीन और फयाज दोनों को उसने अपने घर में देखा तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने इसकी शिकायत स्थानीय जामा मस्जिद में दे दी।
Crime with hijab women इसके बाद शबीना, नसरीन और फैयाज को मस्जिद में बुलाया गया जहां सार्वजनिक रूप से भीड़ ने मस्जिद के बाहर ही शबीना की तालिबानी सजा जैसी बुरी तरह पिटाई की गई, जिससे शबीना गंभीर रूप से घायल हो गईं। हालांकि अब महिला की हालत में सुधार है। इस हमले की पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।