Wednesday, April 2, 2025

Crime News: शर्मसार हुई ममता! नदी किनारे झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, काट रही थी चींटियां, लोगों ने देखा तो…

Crime News: नवरात्र में मासूमों को मां दुर्गा का अवतार माना जाता है, लेकिन इस कलयुगी दुनिया में ऐसे इंसान है जो अप्रिय घटना को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इसी बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जशपुर जिले में राजपुरी नदी के किनारे झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली…

जशपुर। Crime News: नवरात्र जैसे पावन पर्व पर एक नवजात बच्ची को जन्म लेते ही झाड़ियों में फेंक दिया गया। किलकारियां सुनकर रुके राहगीरों ने जब बच्ची को झाड़ियों में देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, जन्म के तुरंत बाद किसी ने नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया। उसे चींटियों ने काटकर घायल कर दिया है। रोने की आवाज सुनकर मुहल्लेवासियों ने उसे झाड़ी से बाहर निकाला। तत्पश्चात लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है।

ठंड की वजह से बच्ची को हाइपोथर्मिया

बगीचा के खंड चिकित्सा अधिकारी सुनील लकड़ा के अनुसार, ठंड की वजह से बच्ची को हाइपोथर्मिया हो गया था। बेहतर इलाज के लिए बच्ची को जिला अस्पताल भेजा जाएगा। फिलहाल डॉक्टरों की टीम मासूम जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्ची को झाड़ियों में छोड़ने वालों की तलाश जारी है।

Read More: DJ की तेज आवाज से गिरा घर का छज्जा, 11 साल के बच्चे की मौत, HC के आदेश के बाद भी कार्रवाई के लिए नहीं उठ रहे जिम्मेदारों के कदम…

अंबिकापुर में बाल्टी में मिला था नवजात का शव

आपको बता दें कि ज्ञात हफ्ते भर पहले अंबिकापुर में एक बाल्टी में नवजात का शव मिला था। बौरीपारा स्थित सुभाष कान्वेंट स्कूल के पास किराये के मकान कैंपस में एक बाल्टी में नवजात का शव मिला। प्रसव के बाद नवजात को बाल्टी में रखकर प्रसूता और साथी फरार हो गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात का शव बरामद किया। अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related articles

Jeet