Saturday, April 5, 2025

Crime News: दे दनादन! बाल खींचा, घूंसे मारे, पैरों से भी पीटा… लड़कियों के गैंग ने अपनी ही सहेली पर किया हमला, देखें VIDEO

Crime News: राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां युवतियों के एक गैंग ने अपनी ही सहेली के घर जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की है। इस दौरान उन्होंने बाल खींचा, घूंसे मारे, पैरों से भी पीटा…

रायपुर। Crime News: राजधानी रायपुर में युवकों का गैंगवॉर तो आम बात है, लेकिन अब राजधानी रायपुर में युवतियों के एक गैंग ने अपनी ही सहेली के घर जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की है। पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान आरोपित उसके घर से मोबाइल, नकद रुपये और ज्वेलरी लेकर फरार हो गईं। यह पूरा मामला भावना नगर इलाके का है.

दरअसल राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भावना नगर में एक फैशन डिजाइनर युवती के साथ घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। 6 लड़कियों ने घर में घुसकर एक युवती को उसके बाथरूम से बाहर निकाला और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। यह पूरी घटना 3 अप्रैल को शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है।

देखें VIDEO

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

आपको बता दें कि राजधानी में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों से हर दिन मारपीट, गुंडागर्दी की घटनायें सामने आती है। इसी बीच युवती से भी मारपीट का मामला सामने आया है। फिलहाल पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी, लेकिन खबर है कि 24 घंटे बाद शिकायत दर्ज की, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पीड़िता ने अपनी आपबीती मीडिया के सामने रखी और न्याय की गुहार लगाई।

Read More: नाबालिग से 3 युवकों ने किया दुष्कर्म, महीनों तक नोंचता रहा बेटी का जिस्म, गर्भवती हुई तो… पढ़े दरिंदगी की खौफनाक कहानी

Crime News: ओडिशा की रहने वाली है पीड़िता

जानकारी मिली है कि पीड़िता ओडिशा के बोलांगीर जिले की रहने वाली है और पिछले सात वर्षों से रायपुर में रहकर फैशन डिजाइनिंग का कार्य कर रही है।
उसने बताया कि पिछले एक माह से वह ईशा जांगड़े के मकान में किराए पर रह रही है। पीड़िता ने अपनी आपबीती मीडिया के सामने रखी और न्याय की गुहार लगाई। उसने बताया गया है आरोपी लड़कियों में पीड़िता के घर से उसका मोबाइल, पैसा और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए हैं।

जानें पूरा मामला

पीड़िता ने बताया कि घटना के दिन पीड़िता की सहेली कोमल जैन ने फोन कर कपड़े लेने की बात कही। उस समय पीड़िता पार्लर में थी, इसलिए उसने कोमल को घर आने से मना कर दिया और शाम करीब 6 बजे वह घर लौटी। नहाने से पहले उसने अपनी पांच सोने की अंगूठियां टी-टेबल पर रख दी थीं। इस दौरान उसकी एक अन्य सहेली चंचल आहूजा घर पर मौजूद थी।

इसी दौरान कुछ लड़कियों ने अचानक दरवाजे पर दस्तक दी। चंचल ने दरवाजा खोला, तो अलिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन और रानी साहू घर में घुस आईं। पूछताछ के बाद दिव्या धुरेजा ने बाथरूम का दरवाजा लात मारकर (Girls Gang War Video) खोल दिया और पीड़िता से उसकी एक अन्य सहेली आएशा राव के बारे में सवाल करने लगी। इसी बीच आरोपितों ने पीड़िता का मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया और उसके बाल खींचते हुए बाथरूम से बाहर लाकर मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं मोबाइल, पैसा और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए हैं।

Related articles