Friday, December 27, 2024

Crime news: मासूम सी दिखने वाली शहर की इस युवती का कारनामा जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, 4 महीने बाद पकड़ी गई

Crime news: घर के पास ही रहनेवाली महिला पर थी युवती की नजर, मौका पाते ही वारदात को दिया अंजाम, महिला ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट

अंबिकापुर। शहर के दर्रीपारा में किराए के मकान में रह रही एक महिला ने 4 महीने पूर्व कमरे से मोबाइल चोरी (Crime news) की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि जब वह सो रही थी तो कोई उसका मोबाइल घर के भीतर से चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस (Surguja police) ने महिला के किराए के मकान के पास ही रहनेवाली 23 वर्षीय युवती को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। मासूम सी चेहरे वाली युवती ऐसा भी कर सकती है, ये किसी ने सोचा नहीं था।

सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना अंतर्गत ग्राम चंद्रमेढा निवासी सुनीता पैंकरा नमक महिला अंबिकापुर के दर्रीपारा स्थित ग्रामीण बैंक के पास किराए के मकान में रहती है। 4 अगस्त को वह घर में सो रही थी और अपना मोबाइल (Crime news) सिर के पास रखा था। जब उसकी नींद खुली तो 15 हजार रुपए का मोबाइल गायब था।

फिर उसने पड़ोसियों से पूछताछ की लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद उसने 8 अगस्त को मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज करा दी थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत अपराध (Crime news) दर्ज किया था।

Also Read: New Year Party में जाने से पहले जान लीजिए गाइडलाइन, डीजे बजाना हुआ बैन, शराब…

4 माह बाद युवती के पास मिला मोबाइल

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दर्रीपारा निवासी प्रेमा कुमारी उर्फ़ जोया साहू उक्त चोरी के मोबाइल (Crime news) कों अपने पास रखी हैं। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मोबाइल चोरी की बात स्वीकार ली। इसके बाद पुलिस ने उससे मोबाइल बरामद कर उसे जेल भेज दिया।

Crime news: कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई (Crime news) में थाना प्रभारी मणिपुर उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, स‌उनि रामचंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह ,आरक्षक उमाशंकर साहू , अतुल शर्मा, कुश सोनी व महिला आरक्षक नीलम यादव सक्रिय रहे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets