Baloda Bazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मिशन परसाभदेर रोड पर एक युवक खून से लथपथ मिला है। मृतक की पहचान ज्ञानेश मिश्रा के रूप में हुई, जो पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्रा (Bhupendra Nath Mishra) का नाती था।
बलौदाबाजार। Crime News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मिशन परसाभदेर रोड पर एक युवक खून से लथपथ मिला है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान ज्ञानेश मिश्रा के रूप में हुई, जो पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्रा (Bhupendra Nath Mishra) का नाती था। पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, वे सोमवार रात अपनी मोपैड पर घूमने निकले थे। थोड़ी देर बाद घर पर किसी ने कॉल कर बताया कि मिशन परसाभदेर रोड पर ज्ञानेश बेसुध पड़े हैं। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुरुआत में पुलिस ने एक्सीडेंट के एंगल से जांच की बात कही। इस पर रिश्तेदार और परिचित घटना स्थल पर दूर तक फैले खून के धब्बों को दिखाते हुए पूछ रहे हैं कि किस हादसे में ऐसा होता है? इस सनसनीखेज मामले ने बलौदाबाजार समेत पूरे राज्य में हलचल मचा दी है। क्या यह साधारण अपराध है या किसी गहरी साजिश का हिस्सा?
Crime News: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
मृतक की पहचान ज्ञानेश मिश्रा के रूप में होने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के जरिए ही इस वारदात के राज खुलेंगे। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत कैसे हुई, इसका खुलासा हो सके। बता दें कि हत्या के बाद मृतक का मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है। इसका डिटेल्स खंगाली जा रहीं हैं। वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अफसरों के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या दुर्घटना की पुष्टि होगी।
जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
ज्ञानेश मिश्रा एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से आते थे। उनके दादा स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्रा राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं, इसलिए इस घटना के राजनीतिक एंगल की भी जांच की जा रही है। परिवार और स्थानीय नागरिक इस घटना से गहरे सदमे में हैं और जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
सड़क पर बिखरा खून
मृतक की लाश को देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना स्थल की पड़ताल में पता चला कि डामर की सडक़ पर खून के निशान दूर तक बिखरे थे। मतलब हमला वहीं हुआ था। मृतक की कदकाठी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे एक से अधिक हो सकते हैं। मृतक की मोपैड भी सुरक्षित है। इससे यह दुर्घटना नहीं लगती। अधिक खून बहने को मौत की वजह माना जा रहा है।