Crime News: एक बार फिर शिक्षक की काली करतूत सामने आई है। एक महिला शिक्षिका ने अपने सहयोगी पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इस वारदात से महिला शिक्षकों में डर का माहौल है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। Crime News: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। यहां एक महिला शिक्षिका ने अपने सहयोगी पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता ने बताया कि टीचर ने रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया है। मैथ्स के टीचर संतोष श्रीवास्तव उन्हें लंबे समय से परेशान कर रहा है। आरोपी शिक्षक ने रास्ते में रोककर प्रेम प्रस्ताव दिया। इनकार करने पर शादी के लिए दबाव डाला।
इस दबाव के बाद भी महिला ने जब शादी से इंकार किया तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी दी। साथ ही उनके पति को झूठे मामलों में फंसाने की बात भी कही। महिला शिक्षिका का आरोप है कि टीचर उनके घर तक पहुंचा और जबरन अंदर घुसने का प्रयास किया। बता दें कि यह पूरा मामला केंवची के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। फिलहाल पीड़िता ने जिला शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
महिला शिक्षकों में डर का माहौल
इस वारदात को लेकर महिला शिक्षकों में डर का माहौल है। बता दें कि यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही मरवाही के पीएम श्री स्कूल में रेप का मामला सामने आया था। इससे छात्र और अभिभावक भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
वहीं इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों और शिक्षा संगठनों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डीईओ जगदीश शास्त्री ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।