Friday, April 25, 2025

Crime News: सरकारी ऑफिस में घुसकर पत्नी पर जानलेवा हमला, EX पति ने ‘सूजा’ से पीठ और सीने में किए कई वार, मचा हड़कंप

Crime News: नगर पालिका कार्यालय में घुसकर एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया है। इस हमले में घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि इस वारदात से कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

रायपुर। Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सनकी पति ने नगर पालिका कार्यालय में अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में तृप्ति को पीठ और सीने में गंभीर चोटें आईं, जिससे वे खून से लथपथ होकर बेहोश हो गईं। यह पूरा मामला मंदिर हसौद का है।

घटना के संबंध में तृप्ति की मां, जो ग्राम कुरूद की रहने वाली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, ने बताया कि उन्हें दोपहर में नगर पालिका कर्मचारी लव मिश्रा ने फोन पर सूचना दी कि दिनेश मिश्रा ने कार्यालय परिसर में तृप्ति पर हमला किया है। सूचना मिलते ही वे परिचित रमेश यादव के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंचीं, जहां लव मिश्रा ने बताया कि तृप्ति को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी मंदिर हसौद ले जाया गया है।

Read More: मैं शाकाहारी हूं, मुझे वेज ही देना… मटर-पनीर की सब्जी में हड्डी मिलने से मची खलबली, जमकर हुआ बवाल, देखें Video

मां को रोते हुए बेटी ने बताई आपबीती

वहीं घायल बेटी ने अपनी मां को रोते हुए बताया कि दोपहर करीब 1:45 बजे वे अपने टेबल पर काम कर रही थीं, तभी दिनेश मिश्रा ने उनके टेबल पर रखे लोहे के सूजा से जान से मारने की नीयत से हमाल कर दिया। इस हमले में तृप्ति के पीठ और सीने में गंभीर चोटें आईं जिससे वे बेहोश हो गईं। मौजूद अन्य कर्मचारियों ने घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वही आरोपी दिनेश मिश्रा अभी फरार बताया जा रहा है। बता दें कि तृप्ति मिश्रा का उनके पति दिनेश से तलाक हो चुका है।

Related articles