Thursday, April 3, 2025

फिल्मी स्टाइल में चोर ने शोरूम में घुसकर उड़ाए 30 लाख रुपए, फिर छत से रस्सी के सहारे हुआ फरार

Crime News: राजधानी रायपुर से एक ऐसी चोरी की वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। चोर फिल्मी अंदाज में इस चोरी की घटना को अंजाम देकर 30 लाख रुपए उड़ा ले गया। पुलिस भी इस घटना से हैरतअंगेज है।

Crime News: राजधानी रायपुर में शातिर चोर ने फिल्मी स्टाइल में बड़ी चोरी को अंजाम देकर फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग हक्के बक्के रह गए। शोरूम मैनेजमेंट की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। दरअसल, रायपुर के श्री शिवम कपड़ा शोरूम में 30 लाख की चोरी हुई है।

Crime News: जानें पूरा मामला

चोरी ऐसे फिल्मी अंदाज में हुई, जिसमें चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने शोरूम के भीतर बुर्का पहनकर घुसा। वहां के कर्मचारियों से बातचीत की। फिर अचानक चोर लोगों की नजरों से गायब हो गया। (thief News) अगले दिन सुबह शोरूम के काउंटर का लॉकर टूटा मिला। चोर ने करीब 30 लाख रुपए चोरी कर लिए थे। इसके बाद आरोपी 5वें माले की छत से रस्सी के सहारे शोरूम से बाहर निकला और भाग गया।

पुलिस के अनुसार उतरते समय रस्सी भी टूट गई। चोर तीसरे माले तक पहुंचा था। तभी धड़ाम से जमीन पर गिर गया। जिससे चोर के पैर टूटने की आशंका है। वहीं बताते चलें कि यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंडरी का है।

Crime News

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ होगी तेज बारिश, इन 2 दिनों के लिए अलर्ट जारी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चोरी की पूरी घटना 31 मार्च और 1 अप्रैल की देर रात हुई है। चोर शोरूम के भीतर रात करीब 9:30 बजे दाखिल हुआ था। (thief News) कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि उसने बुर्का पहना हुआ था। उस पर शक भी हुआ लेकिन वह अचानक गायब हो गया। कुछ देर उसे खोजने के बाद सभी कर्मचारी शोरूम बंद करके घर चले गए।

कैश काउंटर का ताला टूटा और पैसे गायब

Crime News: अगले दिन कर्मचारी शोरूम में वापस पहुंचे तो काउंटर का लॉक टूटा हुआ था। उसमें रखे हुए करीब 30 लाख रुपए गायब थे। शोरूम में हड़कंप मच गया, पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों से बारीकी से पूछताछ की।

Related articles

Jeet