Crime News: राजधानी के आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की बड़ी घटना सामने आई है। यह वारदात अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा इलाके में हुई, जहां एक युवक पर दिनदहाड़े चाकू से हमला किया गया।
Crime News: राजधानी में आज मंगलवार को दिनदहाड़े चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि किसी विवाद के चलते युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र के नगर निगम कॉलोनी का है। फिलहाल पुलिस ने वारदात को अंजाम देकर फरार आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक की पहचान गोपी निषाद के रूप में हुई है।
Read More: CG Murder News: हत्या या आत्महत्या? होटल में अज्ञात युवक की इस हाल में मिली लाश, मचा हड़कंप
Crime News: जानें पूरा मामला…
Crime News: जानकारी के मुताबिक, गोपी निषाद उर्फ मंगल सुबह से शराब और गोली के नशे में धुत्त था। आज मंगलम भवन के सामने आरोपी शुभम साहू और गोपी निषाद के बीच नशे को लेकर मामूली विवाद हुआ। (Crime News) इस दौरान शुभम साहू ने गोपी निषाद के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसके बाद गोपी निषाद की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। साइबर पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपी शुभम साहू को मेकाहारा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि आरोपी शुभम साहू पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट और चोरी जैसे अपराधों में जेल जा चुका है।