Monday, March 10, 2025

Crime in sarguja : लखनपुर के जंगल में पत्नी को जलाकर फेंका, पकड़े जाने के डर से मध्यप्रदेश में लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट, फटके पड़ते ही गुनाह कुबूला

Crime in sarguja लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर से सटे जंगल में एक महिला का जला हुआ कंकाल बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या उसके ही पति ने की थी। पहचान छिपाने के लिए पति ने शव को पेट्रोल डालकर जला दिया।

सरगुजा: Crime in sarguja लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर से सटे जंगल में एक महिला का जला हुआ कंकाल बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या उसके ही पति ने की थी। पहचान छिपाने के लिए पति ने शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस ने आरोपी पति अमरीश कुमार निषाद को हिरासत में ले लिया है। महिला की पहचान मोनी निषाद (28), निवासी ग्राम कसौली, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। महिला के पति अमरीश कुमार निषाद ने मध्यप्रदेश के शहडोल स्थित जीआरपी थाने में 14 फरवरी को पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। Crime in sarguja उसने पुलिस को बताया कि वे ट्रेन से अनूपपुर से कटनी जा रहे थे, तभी पत्नी वॉशरूम जाने के बहाने निकली और लापता हो गई। पुलिस को यह कहानी संदिग्ध लगी, क्योंकि ट्रेन के अगले स्टेशनों तक कोई जानकारी नहीं मिली।

Read more : Murder for hair style : दोस्त ने कहा– क्या ***तिया टाइप बाल कटाया है, ये सुनते ही गोप दी लोहे की रॉड, स्कूल जाते हुए नाबालिग विवाद

Crime in sarguja पत्नी के चरित्र पर शक

जब पति से दोबारा सख्ती से पूछताछ हुई, तो उसने हत्या की साजिश कबूल ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी उसके चरित्र पर शक करती थी और किसी अन्य महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाकर झगड़ा करती थी। इससे परेशान होकर उसने उसे मारने की योजना बनाई। Crime in sarguja 11 फरवरी को अमरीश अपनी पत्नी को घूमाने के बहाने जंगल ले गया और गला घोंटकर हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए उसने शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और वहां से भाग निकला।

गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई

आरोपी पहले लखनपुर क्षेत्र में काम कर चुका था और इलाके से परिचित था। उसे भरोसा था कि जंगल में हत्या करने से कोई सबूत नहीं बचेगा। Crime in sarguja इसलिए, उसने छत्तीसगढ़ में शिकायत दर्ज न कराते हुए मध्यप्रदेश के शहडोल जीआरपी थाने में गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।

Related articles

Mishra Sweets