Crime in cg जमीन जायदाद को लेकर तो अपने भाई-भाई में लड़ाई होते देखी होगी, लेकिन अगर खाने को लेकर चाकू चल जाए तो फिर समाज को इसका गहरा मंथन करने की जरूरत है।
रायपुर। Crime in cg जमीन जायदाद को लेकर तो अपने भाई-भाई में लड़ाई होते देखी होगी, लेकिन अगर खाने को लेकर चाकू चल जाए तो फिर समाज को इसका गहरा मंथन करने की जरूरत है। गुढियारी थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई जब घर में बने चिकन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात चाकूबाजी तक पहुंच गई। इस हिंसक झगड़े में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं।
Crime in cg भाई की हालत नाजुक
फिलहाल एक भाई की हालत नाजुक है।गुढियारी निवासी अजय मिरी (बड़ा भाई) और साहिल मिरी (छोटा भाई) के बीच चिकन के बंटवारे को लेकर कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अजय ने गुस्से में आकर साहिल पर चाकू से हमला कर दिया। घायल साहिल ने भी अजय को चाकू मार दिया।
आखिर कैसे हुआ यह सब
पड़ोसियों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचीं और दोनों भाइयों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। Crime in cg पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ एक-दूसरे पर जानलेवा हमले और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में पहले भी घरेलू बातों को लेकर कहासुनी होती रही है, लेकिन इस बार मामला खून-खराबे तक पहुंच गया। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।