Cricket Competition: सरगुजा को मिली इस जीत से सरगुजा क्रिकेट संघ के सभी खिलाड़ी और क्रिकेट परिवार में हर्ष व्याप्त है।सरगुजा क्रिकेट संघ के कोच मृगांग साहू और टीम मैनेजर जीवन यादव, को विशेष बधाई देते हुए आगे भी यही प्रदर्शन जारी रखने की बात कहीं है।
Cricket Competition: सीएसएस द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर क्रिकेट मुकाबलों के दूसरे दौर में सरगुजा का सामना महासमुंद के टीम से हुआ जिसमें महासमुंद के कप्तान शशांक चंद्राकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, और ओपनिंग करने अपने जोड़ीदार कृतेश साहू के साथ स्वयं बल्ला थामा उनके इस निर्णय को सरगुजा के गेंदबाज ने गलत साबित करते हुए सातवें ओवर में कृतेश साहू को 10 के निजी स्कोर पर राहुल प्रधान के हाथों कैच कराकर वापस भेजा।
महासमुंद का स्कोर अभी 50 भी नहीं पहुंचा था और उनके 3 बल्लेबाज पवेलियन में बैठे आराम फरमा रहे थे। यहां से बल्लेबाजी की कमान चंद्राकर भाइयों ने सम्हाली और 89 रनों की साझेदारी करी जिसमें तुषार चंद्राकर का 30 रनों का योगदान रहा। 40 ओवर की समाप्ति पर महासमुंद का स्कोर 138 पर 4 हो चुका था।20 रन और ही जुड़े थे कि चंद्रकांत देवांगन पगबाधा दे दिए गए। यहां से कमान सम्हाली मनीष शर्मा के साथ स्वयं कप्तान ने और एक मैराथन साझेदारी को अंजाम दिया।
Cricket Competition: सरगुजा की ओर से हरविंदर और रजा ने संभाला मोर्चा
इस बीच दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना शतक पूरा किया और 189 रनों की साझेदारी निभाई मनीष शर्मा 107 रन पर पवेलियन की राह पर चल दिए। उसके बाद शशांक ने 171 रनों की शानदार कप्तानी परी खेली और महासमुंद ने पहले पारी में अपने सभी विकेट खोकर 386 रनों का पहाड़ खड़ा किया। सरगुजा की ओर से आराध्य गुप्ता ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए आशुतोष को 2 और सौम्य और आयुष को एक एक सफलता मिली।
इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को पीछा करने सरगुजा के ओर से हरविंदर और रजा ने मोर्चा सम्हाला और टीम को शादी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए अभी स्कोर बोर्ड 10 ओवर पर 42 रन ही दिखा रहा था कि रजा सहित तिवारी की गेंद पर अपना डंडा उखड़वा बैठे। अभी सिर्फ 6 रन और जुड़े थे कि कृष चोपड़ा भी अपना विकेट फेंक कर आ गए, राहुल प्रधान के साथ हरविंदर ने धीमी लेकिन काफी समझबुझ कर टीम को आगे बढ़ाया और अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन उसके तुरंत बाद अपना धैर्य खोते हुए हरविंदर सुधांशु वर्मा को अपना विकेट का दान देते हुए चले गए।
राहुल और आशुतोष ने टीम को झटकों से उबारते हुए 73 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 167 तक पहुंचाया यहां पर टीम को आशुतोष के रूप में एक करारा झटका लगा और आशुतोष 43 रन बनाकर आउट हुए, आशुतोष के बाद हर्ष दुबे और राहुल प्रधान टीम को धीरे धीरे लक्ष्य की ओर ले जा रहे थे काफी देर से राहुल खेल रहे थे उनकी एकाग्रता भंग हुई और उन्होंने 10 चौकों की सहायता से 78 रनों की जुझारू पारी खेली।
Read more: CG Politics: भूपेश बघेल ने पंजाब सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘जनरल डायर’ की नीति अपना रही ये सत्ता
सरगुजा ने 4 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की
इसके बाद अंतराल पर विकेट गिरते रहे हर्ष दुबे ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और सरगुजा सभी विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर सिर 267 रन ही टांग सकी। महासमुंद की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट तुषार चंद्राकर ने लिए, सहित तिवारी को 3, सुधांशु वर्मा को 2 और चंद्रकांत को 1 सफलता मिली। पहली पारी के आधार पर महासमुंद को 119 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी खेलने अहसमुंद की ओर से इस बार देवव्रत और कृतेश साहू आए।
इस बार महासमुंद के धीरे धीरे छोटे छोटे अंतराल पर लगातार विकेट गिरते रहे सिर्फ ओंकार ने ही अर्धशतक लगाया और पिछली पारी के दोनों शतकवीर इस बार बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। अपने संपूर्ण विकेट खोकर महासमुंद 178 रन बनाए और सरगुजा को 4थी पारी में जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य दिया जिसे 4थी पारी में लगभग असम्भव माना जाता है। (Cricket Competition) सरगुजा की दूसरी पारी की शुरुआत करनेहरविंदर और रजा दोनों। आए और धीरे धीरे स्कोर कार्ड को आगे बढ़ाया और टीम को 45 रनों की ठोस शुरुआत दी।
रजा के और होने के बाद कृष, राहुल और हर्ष भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए उर सरगुजा 92 पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, सरगुजा की सारी उम्मीदें अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी आशुतोष सिंह के ऊपर थी और आशुतोष ने दिखाया कि अनुभव क्या होता है और उनका साथ निभाया आयुष सिंह ने और शानदार पारी खेलते हुए दोनों ने ही टीम का स्कोर 297 तक ले गए यहां पर से जीत महज औपचारिकता ही थी तभी आयुष एक सीधी गेंद पर चकमा खा गए और पगबाधा करार दिए गए और उसके बाद आशुतोष ने चौका लगाकर टीम को दिए गए लक्ष्य को पार किया और सरगुजा को 4 विकेट से बेहतरीन जीत दिला दी।
शानदार रहा प्रदर्शन
Cricket Competition: आशुतोष सिंह ने 127 गेंदों का सामना करते 13 चौकों के साथ शानदार 96 रनों की पारी खेली और आयुष ने 174 बालों का सामना करते हुए 18 बार बाल को सीमा पार पहुंचाया और 91 रनों की शानदार पारी खेली। महासमुंद की ओर से उद्धांशु वर्मा ने 4 सफलता अर्जित करी और तुषार चंद्राकर को दो सफलताएं मिली।
सरगुजा को मिली इस जीत से सरगुजा क्रिकेट संघ के सभी खिलाड़ी और क्रिकेट परिवार में हर्ष व्याप्त है।
सरगुजा क्रिकेट संघ के कोच मृगांग साहू और टीम मैनेजर जीवन यादव, को विशेष बधाई देते हुए आगे भी यही प्रदर्शन जारी रखने की बात कहीं है। सरगुजा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर सिंह देव जी और सचिव विनीत जायसवाल जी ने हमें यह जानकारी देते हुए बहुत ही हर्ष के साथ कहा है कि हमारी टीम निश्चित तौर पर यही प्रदर्शन जारी रखेगी।