Couple Suicide Case: छत्तीसगढ़ में कोंडागांव जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्जहां एक प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं इसके कुछ देर बाद प्रेमिका ने भी फांसी लगा ली।
Couple Suicide Case: छत्तीसगढ़ में कोंडागांव जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलाहल मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर धौड़ाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तारागांव में एक प्रेमी युगल ने गुरुवार रात लगभग 7 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। प्रेमी-प्रेमिका की इस आत्मघाती कदम से हर कोई हैरान है।
पिछले 2 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
जानकारी के अनुसार, तारागांव निवासी और बेसेमेटा निवासी युवक-युवती के बीच पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने अपने परिजनों को शादी के लिए मनाया, लेकिन परिजन दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थे। इस वजह से प्रकाश पोटाई उम्र 24 निवासी तारागांव और संगीता पोटाई 20 निवासी बेसेमेटा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्रेमी के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी
बताया जा रहा है कि पहले युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इससे कुछ ही देर बाद प्रेमिका ने भी तेन्दू पेड़ में दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की सूचना परिजनों ने धौड़ाई पुलिस थाना में दर्ज कराई है। सूचना के आधार पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए मामले की विवेचना की जा रही है।